93 घंटे गाने सुनाएगा यह हेडफोन, इसमें पांच नॉइज कैंसिलेशन मोड, कीमत भी कम
एडिफायर ने चीन में अपना नए ओवर-ईयर हेडफोन, इवो स्पेस को लॉन्च कर दिया है। लगभग 5,900 रुपये की कीमत वाला यह हेडफोन अब जेडी डॉट कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसमें 93 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
एडिफायर ने चीन में अपना नए ओवर-ईयर हेडफोन, इवो स्पेस को लॉन्च कर दिया है। 509 युआन (लगभग 5,900 रुपये) की कीमत वाला यह हेडफोन अब जेडी डॉट कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 93 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, यानी एक बार चार्ज कर लंबे समय तक गाने सुने जा सकते हैं। खूबसूरत लुक के साथ आने वाले इस हेडफोन में नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं लंबी बैटरी लाइफ वाले इस हेडफोन में क्या-क्या खास मिलता है...
Edifier Evo Space की खासियत
इवो स्पेस हेडफोन में स्टाइलिश और लाइटवेट डिजाइन है, इसका वजन लगभग 260 ग्राम है। कंपनी का कहना है कि यह सिर पर दबाव नहीं डालता और उसे लंबे समय तक कंफर्टेबली पहना जा सकता है। यह हाई क्वालिटी वाले प्रोटीन लेदर ईयर कुशन के साथ आता है, जो ब्रीदेबल और सॉफ्ट फील देता है। एर्गोनोमिक डिजाइन में एक एडजस्टेबल एल्युमिनियम सपोर्ट आर्म और ईजी पोर्टेबिलिटी के लिए इसमें एक फोल्डेबल स्ट्रक्चर भी है।
पावरफुल बास, क्रिस्टल-क्लियर साउंड
हेडफोन में 40 एमएम टाइटेनियम-कोटेड कंपोजिट डायाफ्राम लगे हैं जो पावरफुल बास और क्रिस्टल-क्लियर हाई प्रदान करते हैं, जो 20Hz से 40kHz की डिटेल फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज का सपोर्ट करते हैं। इसमें डुअल हाई-रेज गोल्ड ऑडियो सर्टिफिकेशन हैं, जिसमें हाई-रेज वायरलेस और LHDC5.0 सपोर्ट शामिल है, जो 192kHz/24-बिट लॉसलेस ऑडियो ट्रांसमिशन के साथ हाई-डेफिनेशन साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करता है।
इसमें पांच नॉइज कैंसिलेशन मोड
इन हेडफोन में -45dB डीप नॉइज कैंसिलेशन के साथ पांच एडजस्टेबल नॉइज-कैंसिलेशन मोड जैसे कि डेप्थ नॉइज रिडक्शन, विंड नॉइज रेजिस्टेंस और एम्बिएंट साउंड मोड भी हैं, जो एक कस्टमाइज्ड लिसनिंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। कॉलिंग के दौरान, क्रिस्टल-क्लियर कॉल के लिए इसमें DNN इंटेलिजेंट नॉइज कैंसिलेशन सिस्टम का सपोर्ट भी मिलता है।
नॉइज कैंसिलेशन के बिना 93 घंटे चलेगा
इवो स्पेस में बिना नॉइज कैंसिलेशन के 93 घंटे की बैटरी लाइफ और नॉइज कैंसिलेशन के साथ 53 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि केवल 15 मिनट की चार्जिंग में यह 7.5 घंटे का प्लेबैक प्रदान करता है। इसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है।
इसमें डुअल डिवाइस पेयरिंग का सपोर्ट भी
इसमें तेज और स्टेबल कनेक्शन और डुअल डिवाइस पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ v5.4 का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे डिवाइस के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा मिलती है। चार्जिंग के लिए, इसमें USB-C पोर्ट मिलता है। यूजर एडिफायर कनेक्ट ऐप या पीसी क्लाइंट के माध्यम से अपने एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज कर सकते हैं, जो सीन स्विचिंग, साउंड इफेक्ट कस्टमाइजेशन, नॉइज कैंसिलेशन मोड एडजस्टमेंट और फर्मवेयर अपडेट जैसे कामों को सपोर्ट करता है।
चार स्टाइलिश कलर में हुआ लॉन्च
इवो स्पेस तीन ऑडियो प्रीसेट (म्यूजिक, गेमिंग और स्पैटियल ऑडियो) के साथ आता है, और एक लो लैटेंसी मोड (0.08s) गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। यह प्ले/पॉज, वॉल्यूम एडजस्टमेंट और नॉइज कैंसिलेशन टॉगल के लिए एक ईजी टच कंट्रोल सिस्टम को स्पोर्ट करता है। हेडफोन चार स्टाइलिश कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट, मिस्टी पिंक, मिडनाइट ब्लू और अर्थ ब्राउन इवो स्पेस में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।