Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़dreame technology expands india portfolio with diverse range of robotic and smart vacuum cleaners

रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स की नई रेंज, चुटकियों में चमकेगा घर, शुरुआती कीमत भी कम

स्मार्ट होम अप्लायंसेज बनाने वाली Dreame Technology ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए रोबोट वैक्यूम और मॉप के साथ वेट/ड्राई वैक्यूम और कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम को लॉन्च कर दिया है। नए प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 7999 रुपये है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 04:33 PM
share Share

स्मार्ट होम अप्लायंसेज बनाने वाली Dreame Technology ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए रोबोट वैक्यूम और मॉप के साथ वेट/ड्राई वैक्यूम और कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम क्लीनर्स को लॉन्च कर दिया है। हैंड्स-फ्री क्लीनिंग के लिए लॉन्च हुए D10 Plus, D9 Max Gen 2 और L10 Prime रोबोट वैक्यूम और मॉप्स की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, कंपनी के लेटेस्ट H12 Dual Wet and Dry Vacuum की कीमत 36,999 रुपये है। कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम में तीन मॉडल- Mova J10, J20 और J30 आते हैं। इनकी कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी के ये नए प्रोडक्ट सेल के लिए अमजेन इंडिया पर उपलब्ध हो गए हैं।

L10 प्राइम, D10 प्लस जेन 2 and D9 मैक्स जेन 2 के फीचर
L10 प्राइम एक सेल्फ क्लीनिंग रोबोट वैक्यूम और मॉप है। इसमें अडवांस ड्यूल रोटरी मॉप पैड लगे हैं, जो 180RPM पर रोटेट करते हैं। यह घर की फर्श पर बिछे कार्पेट्स को भी पहचान लेता है। एक्सपर्ट क्लीनिंग के लिए इसमें LiDAR नैविगेशन और SLAM ऐल्गोरिद्म दिया गया है, जो सेपरेट 3D फ्लोर मैप जेनरेट करता है। D10 प्लस जेन 2 एक ऑटो-एम्प्टी रोबोट वैक्यूम और मॉर है। इसका हाई-परफॉर्मेंस मोटर जबरदस्त सक्शन पावर ऑफर करता है।

पेट ओनर्स के लिए यह एक काम का होम अप्लायंस है क्योंकि यह पालतू जानवरों के बालों को भी फर्श से क्लीन करता है। इसका डस्ट बैग काफी बड़ा है और यह करीब 90 दिन तक आराम से चल जाता है। D9 मैक्स जेन 2 की बात करें, तो यह एक एंट्री लेवल रोबोट वैक्यूम है। इसमें कंपनी स्मार्ट पाथफाइंडर टेक्नोलॉजी ऑफर कर रही है।

H12 ड्यूल वेट और ड्राई वैक्यूम
यह 4-इन-1 क्लीनिंग ऑफर करता है। कंपनी ने इसे स्टिकी, वेट और ड्राई सर्फेस को क्लीन करने के लिए डिजाइन किया है। इसका हाई-स्पीड ब्रशलेस मोटर प्रति मिनट 520 बार फ्लोर को साफ करता है। इसका क्लीन वॉटर टैंक 900ml का है। कंपनी का यह लेटेस्ट वैक्यूम क्लीनर 6x4000mAh के बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें आपको क्लीनिंग के लिए ऑटो मोड, सक्शन मोड, स्टैंडर्ड और टर्बो मोड मिलेगा। क्लीनिंग से जुड़ी रियल टाइम इन्फर्मेशन के लिए इसमें एक बड़ा एलईडी डिस्प्ले भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें:जियो, Vi यूजर्स की मौज, 30GB तक डेटा फ्री, 180 दिन की वैलिडिटी, टॉप 3 प्लान

कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम के फीचर और स्पेसिफिकेशनमोवा J30 में आपको 450W का ब्रशलेस मोटर मिलेगा। यह 60 मिनट का क्लीनिंग टाइम ऑफर करता है। इसकी खास बात है कि यह एकसाथ वैक्यूम और मॉप कर सकता है। इसके लिए इसमें इंटीग्रेटेड वॉटर टैंक और मॉप पैड दिया गया है। J20 में कंपनी 50 मिनट के क्लीनिंग टाइम के साथ 250W का ब्रशलेस मोटर ऑफर कर रही है। यह 97 पर्सेंट इफीशिएंसी के साथ डस्ट पार्टिकल्स को क्लीन करता है। J10 की जहां तक बात है, तो इसमें 150 वॉट का ब्रशलेस मोटर दिया गया है। यह 35 मिनट के क्लीनिंग टाइम के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें