यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, WhatsApp कॉल के जरिए हो रहा खेल, सरकार ने जारी किया अलर्ट
वॉट्सऐप कॉल के जरिए होने वाले साइबर क्राइम और फ्रॉड्स का खतरा काफी बढ़ गया है। DoT ने इससे बचने के लिए एक अलर्ट जारी किया है। इसमें यूजर्स को विदेशी नंबरों से आने वाली कॉल्स से सावधान रहने के लिए कहा गया है। साइबर क्रिमिनल DoT के नाम पर ऐसी कॉल करके यूजर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।
यूजर्स के ऊपर वॉट्सऐप कॉल के जरिए होने वाले फ्रॉड्स का खतरा काफी बढ़ गया है। इसी को देखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) ने यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें यूजर्स को उन वॉट्सऐप कॉल्स से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, जो विदेशी मोबाइल नंबर्स से आते हैं। DoT ने कहा कि +92-XXXXXXXXXX जैसे नंबरों से आने वाले कॉल्स से यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। DoT के नाम पर किए जा रहे इन फेक कॉल्स में यूजर्स को नंबर डिस्कनेक्ट होने या उसके गलत इस्तेमाल होने की बात कह कर डराया जा रहा है।
Chakshu पर करें शिकायत
साइबर क्रिमिनल ऐसी कॉल फाइनेंशियल फ्रॉड और यूजर के डेटा की चोरी के लिए कर रहें हैं। यूजर्स से DoT ने कहा कि वह अपने नाम पर किसी को भी इस तरह की कॉल करने की अनुमति नहीं देता। ऐसे में यूजर्स के लिए बेहतर यही है कि वह ऐसी किसी कॉल पर भरोसा न करें। अगर गलती से इस तरह की कॉल रिसीव हो गई हो, तो किसी भी हालत में अपनी डीटेल कॉलर को न दें।
मंत्रालय ने यूजर्स से कहा है कि वे इस तरह की कॉल्स को संचार साथी पोर्टल के Chakshu-Report Suspected Fraud Communications पर रिपोर्ट करें। यूजर्स की इस समझदारी से DoT को टेलिकॉम सर्विस के इस्तेमाल से हो रहे फाइनेंशियल फ्रॉड्स और साइबर क्राइम्स को रोकने में काफी मदद मिलती है।
बड़े काम की है Know Your Mobile Connections सर्विस
DoT ने कहा कि यूजर संचार साथी पोर्टल पर जा कर Know Your Mobile Connections सेवा के जरिए अपने मोबाइल कनेक्शन्स को चेक कर सकते हैं। अगर यूजर को उनकी जानकारी के बिना लिया गया मोबाइल नंबर दिखता है, तो वे उसकी शिकायत कर सकते हैं। इसमें यूजर अब इस्तेमाल न हो रहे नंबर की जानकारी भी दे सकते हैं।
सिक्योर इंडिया प्रोजेक्ट से लगेगा साइबर फ्रॉड्स पर ब्रेक
DoT ने यूजर्स के किसी भी तरह के साइबर क्राइम या फ्रॉड को हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है। Chakshu सर्विस को 4 मार्च को लॉन्च किया गया था। यह यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत करने की सुविधा देता है। कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार सिक्योर इंडिया प्रोजेक्ट के तीन लेवल- नैशनल, ऑर्गनाइजेशनल और इंडिविजुअल पर साइबर फ्रॉड्स को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।