10999 रुपये में खरीदें डॉल्बी ऑडियो वाले टीवी, घर में लें सिनेमा हॉल का मजा, टॉप 3 ऑप्शन
यहां हम आपको डॉल्बी ऑडियो और 48 वॉट तक के साउंड आउटपुट वाले तीन जबर्दस्त टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन सभी टीवी की कीमत बिना किसी ऑफर मात्र 10,999 रुपये है। इस लिस्ट में थॉमसन, एसर और रियलमी के टीवी शामिल हैं।
कम बजट में डॉल्बी ऑडियो वाला टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट पर मौजूद डॉल्बी ऑडियो और 48 वॉट तक के साउंड आउटपुट वाले तीन जबर्दस्त टीवी के बारे में बता रहे हैं। सभी टीवी की कीमत बिना किसी ऑफर मात्र 10,999 रुपये है। इन टीवी की खास बात है कि इनमें आपको बेस्ट-इन-क्लास स्क्रीन भी मिलेगी। इस लिस्ट में थॉमसन, एसर और रियलमी के टीवी शामिल हैं।
Thomson Phoenix 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Android TV 48W Sound Output (Q32H1111)
32 इंच वाले इस टीवी की कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी इस टीवी नें 48 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। साउंड क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें डॉल्बी डिजिटल और डीटीएस सराउंड साउंड सिस्टम भी दिया गया है। टीवी में ऑफर किए जा रहा एचडी रेडी डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। थॉमसन के इस टीवी का डिजाइन भी बेजल-लेस है, जो इसके लुक को काफी प्रीमियम बनाता है।
Daiwa 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Google TV 2024 Edition with Chromecast, Dolby Audio,Kids and Family feature (32G1H)
डाइवा के इस टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये है। टीवी में आपको 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। खास बात है कि यह टीवी में कंपनी डॉल्बी ऑडियो भी ऑफर कर रही है। बाकी फीचर्स की बात करें, तो आपको इसमें 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करता है। यह गूगल टीवी बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। यह टीवी गूगल कास्ट फीचर से लैस है।
मिलते जुलते मोबाइल
और मोबाइल देखेंRealme TechLife CineSonic Q 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Google TV 40 W Speaker (32HDGQRVS2Q)
रियलमी का यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये का मिल रहा है। टीवी में 40 वॉट का स्पीकर सेटअप दिया गया है। यह डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह टीवी मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर पर काम करता है। रियलमी के इस टीवी में आपको 1.5जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।