Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़diwali with xiaomi offering heavy discount on xiaomi 14 civi know

32MP के दो सेल्फी कैमरे वाला फोन हुआ 5 हजार रुपये सस्ता, दिवाली सेल में सबसे धमाकेदार डील

दिवाली सेल में 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला Xiaomi 14 CIVI 47,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में फोन पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन में 32MP के दो सेल्फी कैमरे लगे हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 07:06 PM
share Share

Xiaomi की वेबसाइट पर दशहरा से पहले ही दिवाली सेल लाइव हो गई है। दिवाली विद शाओमी सेल में कई स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील दी जा रही है। वहीं, अगर आप पावरफुल परफॉर्मेंस और बेजोड़ कैमरा सेटअप वाले फोन की तलाश में हैं, तो Xiaomi 14 CIVI आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। दिवाली सेल में 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 47,999 रुपये का मिल रहा है।

फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI या HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Mi Exchange ऑफर में कुछ सेलेक्टेड डिवाइस पर आपको 3 हजार रुपये का फ्लैट अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 6 महीने के लिए गूगल वन क्लाउड स्टोरेज पर 100जीबी डेटा भी दे रही है। शाओमी के इस फोन 32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फौन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले में आपको 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दिया गया है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:149 और 181 रुपये के प्लान ने कराई मौज, 22 से ज्यादा OTT ऐप फ्री, डेटा भी

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे मिलेंगे। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें