Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़dell xps 13 9350 laptop with ai and lunar lake processors launched

Dell लाया AI फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर वाला नया लैपटॉप, 26 घंटे तक चलती है बैटरी

डेल (Dell) ने इंडियन मार्केट में अपने नए लैपटॉप को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लैपटॉप का नाम Dell XPS 13 (9350) है। यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 26 घंटे तक चल जाता है। नए लैपटॉप में कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी ऑफर कर रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 05:30 PM
share Share

डेल (Dell) ने इंडियन मार्केट में अपने नए लैपटॉप को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लैपटॉप का नाम Dell XPS 13 (9350) है। इस लैपटॉप की कीमत 1,81,990 रुपये है। इसे आप डेल एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीद सकते हैं। 18 अक्टूबर से यह कंपनी की वेबसाइट पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। नए लैपटॉप में कंपनी इंटेल कोर लूनर लेक प्रोसेसर और मल्टिपल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी ऑप्शन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफर कर रही है। साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी जबर्दस्त है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डेल के नए लैपटॉप में आपको 1920x1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 13.4 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। कंपनी इस लैपटॉप को Quad HD+ IPS LCD और OLED टचस्क्रीन वेरिएंट में भी ऑफर कर रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है।

लैपटॉप 32जीबी तक की LPDDR5x रैम और Intel Arc Xe ग्राफिक्स के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी इंटेल कोर अल्ट्रा 9 288V लूनर लेक ऑफर कर रही है। इसमें आपको डेडिकेटेड Copiloy key और इंटेल एआई बूस्ट न्यूरल प्रोसेसिंह यूनिट मिलेगा। यह वीडियो कॉल्स के दौरान माइक्रोसॉफ्ट स्टूडियो इफेक्ट्स जैसे एआई फीचर को सपोर्ट करता है। डेल का यह लैपटॉप 2टीबी तक के NVMe SSD स्टोरेज से लैस है।

ये भी पढ़ें:रियलमी GT 7 प्रो इसी महीने होगा लॉन्च, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी भी दमदार

लैपटॉप में कंपनी 3-सेल 55Wh बैटरी दे रही है। यह बैटरी 60W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 1080 पिक्सल रेजॉलूशन पर 26 घंटे तक की नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग ऑफर करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 के साथ दो यूएसबी टाइप-C और चार थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें