Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़delete these malware infected apps from your phone immediately to stay safe

चेतावनी! फोन से फौरन डिलीट कर दें ये ऐप्स, वरना हो जाएंगे जासूसी के शिकार

साइबर सुरक्षा कंपनी ने करीब 13 ऐप्स में खतरनाक मालवेयर होने की जानकारी दी है और इन्हें फौरन फोन से डिलीट करने के लिए कहा गया है। इन ऐप्स के जरिए यूजर्स को जासूसी और स्कैम्स का शिकार बनाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानMon, 6 May 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

एंड्रॉयड मोबाइस ऑपरेटिंग सिस्टम बेशक सुरक्षित माना जाता हो लेकिन आए दिन अलग-अलग तरह के मालवेयर्स से जुड़ी जानकारी सामने आती है, जिनका मकसद यूजर्स को स्कैम्स और साइबर अटैक्स का शिकार बनाना होता है। जरा सी लापरवाही बैंक अकाउंट खाली होने की वजह बन सकती है और आसानी से जासूसी या डाटा चोरी जैसे काम किए जा सकते हैं। अब ऐसे ही खतरनाक मालवेयर Xamalicious का पता चला है, जो अटैकर को डिवाइस का ऐक्सेस दे देता है।

सिक्योरिटी कंपनी ने जिस मालवेयर के बारे में बताया है, उससे ना सिर्फ डिवाइस की जासूसी हो सकती है बल्कि बैंक अकाउंट तक में आसानी से सेंध लगाई जा सकती है। पता चला है कि यह अटैकर को डिवाइस का रिमोट ऐक्सेस दे देता है, यानी कि वह दूर से बिना डिवाइस का फिजिकल ऐक्सेस मिले सेटिंग्स बदलने से लेकर नए मालवेयर इंस्टॉल करने जैसे काम कर सकता है।

ये भी पढ़ें:सरकारी ऐप्स डाउनलोड करना हुआ आसान, जरूर देखें नई पहचान

फोन से ऐप्स डिलीट करना जरूरी

खतरनाक मालवेयर वाले ऐप्स का पता चलते ही गूगल फौरन उन्हें फ्लैग कर देता है और प्ले स्टोर से हटा देता है। हालांकि, गूगल बिना यूजर की सहमति से किसी ऐप को उसके फोन से डिलीट नहीं कर सकता। ऐसे में यूजर को अपने फोन से खुद ही ऐप डिलीट करना होता है, जिससे वह हैकिंग या स्कैम जैसे खतरों से बचा रह सके। आप चाहें तो पिछला वर्जन डिलीट कर ऐप दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बड़े खतरे में करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स, कोई और कंट्रोल कर सकता है आपका फोन

ये रही मालवेयर वाले ऐप्स की लिस्ट

हम उन ऐप्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिनमें मालवेयर होने का पता चला है। अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में इंस्टॉल है तो बिना वक्त गंवाए उसे फौरन डिलीट कर देना चाहिए।

- Essential Horoscope for Android

- 3D Skin Editor for PE Minecraft

- Logo Maker Pro

- Auto Click Repeater

- Count Easy Calorie Calculator

- Sound Volume Extender

- LetterLink

- Numerology: Personal horoscope & number predictions

- Step Keeper: Easy Pedometer

- Track Your Sleep

- Sound Volume Booster

- Astrological Navigator: Daily Horoscope & Tarot

- Universal Calculator

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें