7499 रुपये की कीमत वाला नया Smart TV , 43 इंच वाले की कीमत 14 हजार से कम, फीचर भी शानदार
Daiwa ने भारत में बजट सेगमेंट के दो नए टीवी लॉन्च किए हैं। ये टीवी 32 इंच और 43 इंच की साइज में आते हैं। बजट सेगमेंट वाले इन नए टीवी में आपको शानदार डिस्प्ले और जबर्दस्त ऑडियो आउटपुट मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।
Daiwa ने भारत में बजट सेगमेंट के दो नए टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी के ये Coolita स्मार्ट टीवी 32 इंच और 43 इंच के डिस्प्ले साइज में आते हैं। टीवी के 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। इस एचडी रेडी टीवी का मॉडल नंबर D32H1COC है। वहीं, टीवी का 43 इंच वाला फुल एचडी वेरिएंट 13,999 रुपये है। इसका मॉडल नंबर 13,999 रुपये है। इन टीवी को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी के नए टीवी 1 साल की वॉरंटी के साथ आते हैं। इन टीवी में आपको जबर्दस्त साउंड और बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले के साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।
डाइवा के नए टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी के ये टीवी कॉर्नर्स पर थिन बेजल वाले एज-टू-एज डिजाइन के साथ आते हैं। 32 इंच वाले टीवी में 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 43 इंच वाले वेरिएंट में आपको 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 43 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसमें आपको आई-केयर मोड और 7 पिक्चर मोड भी मिलेंगे। दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी दो बॉक्स स्पीकर दे रही है।
ये स्पीकर 20 वॉट के साउंड आउटपुट और पांच साउंड मोड के साथ आते हैं। टीवी में कंपनी 512MB रैम और 4जीबी का इंटरनल स्टोरेज दे रही है। कंपनी के नए टीवी क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। इन टीवी में आपको प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5 और यूट्यूब ऐप इन-बिल्ट मिलेंगे। इन टीवी में आपको मिराकास्ट और ऐपल एयरप्ले भी मिलेगा। इन फीचर की मदद से यूजर टीवी पर फोन और लैपटॉप के कॉन्टेंट को आराम से स्ट्रीम कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाई-फाई, एवी, HDMI और USB समेच कई ऑप्शन दिए गए हैं। इन टीवी में कंपनी पैरेंटल कंट्रोल का फीचर भी दे रही है।
(Photo: Orient)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।