टॉप कंपनी के CEO पर बड़ा साइबर अटैक, AI से बदली आवाज, बनाया फेक वॉट्सऐप अकाउंट
दुनिया की सबसे बड़ी ऐडवर्टाइजिंग कंपनी (साल 2023) WPP के सीईओ मार्क रीड के ऊपर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। इसके लिए हैकर्स ने बड़ी चालाकी से उनकी आवाज के एआई क्लोन और पब्लिक यूट्यूब फुटेज का इस्तेमाल किया। साथ ही इसमें रीड का एक फेस वॉट्सऐप अकाउंट भी बनाया गया था।
साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के साथ फ्रॉड करने के लिए नई-नई चाल चलते हैं। एआई के आने से हैकर्स का काम और आसान हो गया है। आए दिन एआई और डीपफेक से किए गए स्कैम्स की खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला दुनिया की सबसे बड़ी ऐडवर्टाइजिंग कंपनी (साल 2023) WPP के सीईओ मार्क रीड से जुड़ा है। शातिर हैकर्स ने डीपफेक का इस्तेमाल करते हुए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर एक कॉल करके रीड को जाल में फंसाने की कोशिश की। इस साइबर अटैक के लिए रीड का एक फेक वॉट्सऐप अकाउंट भी बनाया गया था, लेकिन वे इसमें बाल-बाल बच गए।
पर्सनल डीटेल और पैसे चोरी करने की कोशिश
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार स्कैमर्स ने रीड की आवाज का क्लोन किया और उनके पब्लिक यूट्यूब फूटेज का इस्तेमाल करके माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर सीनियर एग्जिक्यूटिव्स के साथ कॉल सेटअप किया। हैकर्स ने रीड के नाम से एक फेक वॉट्सऐप अकाउंट भी बना लिया था। इसकी जानकारी रीड ने एक ईमेल करके अपने कलीग्स को दे दी थी। रीड का कहना है कि हैकर इस ट्रिक से फेक नया बिजनेस सेटअप करके पर्सनल डीटेल और पैसे चोरी करना चाह रहे थे। साइबर क्रिमिनल्स ने माइक्रोसॉफ्ट कॉल में एजेंसी के हेड के साथ एक सीनियर एग्जिक्यूटिव को भी जोड़ा था।
दूसरे एग्जिक्यूटिव की भी वॉइस का क्लोन
टीम्स मीटिंग में हैकर्स ने कंपनी के एक दूसरे एग्जिक्यूटिव के वॉइस क्लोन और यूट्यूब फुटेज का भी इस्तेमाल किया था। वहीं, दूसरी तरफ एक हैकर कैमरे से बाहर रहते हुए रीड के तौर पर कंपनी के एग्जिक्यूटिव्स से चैट कर रहा था।
रीड को इस साइबर अटैक का अंदाजा हो गया था और इसीलिए उन्होंने WPP के अपने साथियों को इस तरह के साइबर अटैक्स से अलर्ट रहने के लिए कहा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने अपनी विजिलेंस टीम को इस इस साइबर अटैक से बचाने के लिए धन्यवाद भी दिया। बताते चलें कि WPP तेजी से एआई टेक्नोलॉजी में इन्वेस्ट कर रही है। इससे उन्हें क्लाइंट के प्रोडक्ट्स की इमेज को कंज्यूमर के लिए बड़े लेवल पर तैयार करने में सुविधा होगी।
(Photo: informationage)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।