Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़crowdstrike fake employee vincent flibustier takes responsibility of microsoft outage

Microsoft के ग्लोबल आउटेज की ली जिम्मेदारी, Elon Musk से मांगी नई नौकरी, वायरल हो रहे इनके X पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज को लेकर एक फेक क्राउडस्ट्राइक एम्प्लॉयी के X पोस्ट वायरल हो रहे हैं। फेक एम्प्लॉयी ने पूरे आउटेज की जिम्मेदारी ली और एलन मस्क से नई नौकरी की मांग भी कर दी। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 July 2024 07:34 AM
share Share
Follow Us on

Microsoft आउटेज (BSOD) के कारण एविएशन और बैंकिंग के अलावा कई सेक्टर्स को काम करने में काफी परेशानी हुई। सोशल मीडिया पर इस आउटेज से जुड़े खूब मीम भी बने। माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज को लेकर अब एक फेक क्राउडस्ट्राइक एम्प्लॉयी के X पोस्ट वायरल हो रहे हैं। Vincent Flibustier नाम के फेक एम्प्लॉयी ने पूरे आउटेज की जिम्मेदारी ली है। 19 जुलाई को इस आउटेज के बाद X पर विन्सेंट ने एक के बाद एक कई मजाकिए पोस्ट किए। मजेदार बात यह है कि उन्होंने एलन मस्क से नई नौकरी की मांग भी कर दी।

क्राउडस्ट्राइक के ऑफिस में फोटो
इस पोस्ट में विन्सेंट ने खुद को साइबरसिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक का एक नया एम्प्लॉयी बताया। पोस्ट में उन्होंने ने लिखा कि क्राउडस्ट्राइक में उनका पहला दिन है और एक छोटे से अपडेट को रोलआउट करने के बाद वह दोपहर की छुट्टी ले रहे हैं। मजेदार बात यह है कि इस पोस्ट में विन्सेंट ने खुद का एक डॉक्टर्ड यानी एडिट किया हुआ फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वे क्राउडस्ट्राइक के ऑफिस के अंदर दिख रहे हैं। यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और इसे 4.26 लाख से ज्यादा लाइक और 40 हजार रीपोस्ट मिले।

एलन मस्क से मांगी नौकरी
विन्सेंट इसी पोस्ट पर नहीं रुकते। उन्होंने कुछ घंटे बाद किए गए अपने अगले पोस्ट में लिखा कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। नौकरी से निकाले जाने की वजह बताते हुए विन्सेंट ने कहा कि उन्होंने क्राउडस्ट्राइक के कोड में बस एक लाइन बदली थी और इस छोटी गलती के कारण उनकी नौकरी चली गई। इसके बाद एक नए पोस्ट में उन्होंने Elon Musk (एलन मस्क) से अपने लिए एक नौकरी की मांग भी कर दी।

नौकरी के पहले दिन थे काफी एक्साइटेड
विन्सेंट ने एक वीडियो पोस्ट में कहा कि क्राउडस्ट्राइक में उनका पहला दिन था और वे काफी एक्साइटेड थे, लेकिन एक कोड में किया गया छोटा अपडेट उनकी नौकरी खा गया। इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने उन्हें काम पर वापस आने के लिए कहा है। बताते चलें कि X बायो के अनुसार विन्सेंट खुद को वायरल स्टंटमैन, ट्रेनर और डिजिटल सिटिजनशिप में टीजर बताते हैं। इसके अलावा उन्हें क्रिटिकल थिंकिंग और फेक न्यूज के स्पेशलिस्ट भी हैं।

(Photo: pymnts)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें