Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Compact bluetooth speaker UNIX XB U22 launched in India under 2500 rupees

आ गया सबसे स्टाइलिश डिजाइन वाला मजबूत स्पीकर, कीमत 2500 रुपये से भी कम

टेक कंपनी UNIX की ओर से भारतीय मार्केट में एक कॉम्पैक्ट साइज वाला स्पीकर XB-U22 लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 2500 रुपये से कम रखी गई है और यह प्रीमियम बिल्ड के साथ आता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
आ गया सबसे स्टाइलिश डिजाइन वाला मजबूत स्पीकर, कीमत 2500 रुपये से भी कम

लोकप्रिय एक्सेसरीज ब्रैंड UNIX की ओर से होली से पहले कॉम्पैक्ट साइज का एक पार्ट स्पीकर पेश किया गया है। इस स्पीकर को कंपनी XB-U22 मॉडल नंबर के साथ लेकर आई है और इसे बेहतरीन ऑडियो परफॉर्मेंस के अलावा पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह मजबूती के अलावा लाउड म्यूजिक अच्छी क्वॉलिटी के साथ ऑफर करता है।

नए UNIX XB-U22 की खास बात इसका डिजाइन है और यह 5W क्षमता वाला ऑडियो आउटपुट ऑफर करता है। कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद इनमें शानदार ऑडियो का मजा मिलता है। स्पीकर में डुअल-ड्राइवर सेटअप मिलता है और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। दावा है कि यह स्पीकर 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज ऑफर करता है और मल्टिपल डिवाइसेज के साथ लैग-फ्री एक्सपीरियंस देता है।

शॉकप्रूफ बिल्ड के साथ प्रीमियम फील

कंपनी ने बताया है कि UNIX XB-U22 को रगेड और शॉकप्रूफ बिल्ड के साथ तैयार किया गया है और यह प्रीमियम मैट फिनिश के साथ आता है। बेहतरीन इमर्सिव और विजुअल अपील के लिए इस स्पीकर में RGB लाइट स्ट्रिप दी गई है। इसके अलावा फिजिकल कंट्रोल बटन्स मिलते हैं, जिनके साथ म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करना आसान होता है।

IPX5 रेटिंग के चलते स्पीकर इनडोर और आउटडोर दोनों में यूज करने के लिए अच्छा है। इस स्पीकर में 1200mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और 6 घंटे का प्लेटाइम मिल रहा है। इसके अलावा TWS टेक्नोलॉजी के साथ इस स्पीकर को पेयर के तौर पर दो यूनिट्स के साथ यूज किया जा सकता है और स्टीरियो साउंड का मजा मिलता है।

इतनी है UNIX XB-U22 की कीमत

नए UNIX XB-U22 को भारतीय मार्केट में Amazon India वेबसाइट और लीडिंग रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इसे 2,499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें