Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़CMF Phone 2 spotted on BIS launch in India soon 50MP camera dual speaker 120Hz display 45W fast charging

15000 रुपये से कम में आ रहा सस्ता CMF Phone 2; फास्टेस्ट प्रोसेसर, 50MP कैमरा से होगा लैस

सीएमएफ जल्द भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। CMF Phone 2 को BIS पर देखा गया है, इस फोन की कीमत मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में होगी एक यह और फीचर-पैक डिवाइस होगा। जानें CMF Phone 2 के संभावित फीचर्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
15000 रुपये से कम में आ रहा सस्ता CMF Phone 2; फास्टेस्ट प्रोसेसर, 50MP कैमरा से होगा लैस

नथिंग का बजट स्मार्टफोन ब्रांड सीएमएफ जल्द भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। एक नए लीक से पता चलता है कि CMF Phone 2 भी जल्द पेश होने वाला है। स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि फोन भारत में आने वाला है। डिवाइस को मॉडल नंबर A001 के साथ देखा गया है, जो फोन के अपकमिंग रिलीज की ओर इशारा करता है। CMF Phone 2 का फर्स्ट लुक भी नथिंग कम्युनिटी के जरिये सामने आ गया है।

इससे पहले भी नथिंग ने पिछले साल सीएमएफ सब-ब्रांड के तहत अपने पहले स्मार्टफोन सीएमएफ फोन 1 को पेश किया था। इस फोन को फर्स्ट सेल में काफी अच्छा रिस्पांस मिला सेल शुरू होते ही पहले 3 घंटों में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं। फोन 1 में 6.67 इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट है।

ये भी पढ़ें:तगड़ा ऑफर: फिर ₹8300 सस्ता हुआ Samsung का 50MP OIS कैमरा, ढेर सारे AI फीचर्स फोन
CMF Phone 2 के फीचर्स संभावित

अब सीएमएफ फोन 2 की कीमत को लेकर भी कई टिपस्टर्स का अनुमान है कि इसकी कीमत 15,000 रुपये वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में होगी एक यह और फीचर-पैक डिवाइस होगा। जानते हैं लीक हुई डिटेल्स के बारे में:

CMF Phone 2 के फीचर्स (संभावित)

प्रोसेसर: अफवाहों से पता चलता है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC पर चलेगा। यदि यह सच है, तो इसमें सीएमएफ फोन 1 के डाइमेंशन 7300 चिपसेट की तुलना में बहुत फास्ट चलेगा।

डिस्प्ले: शानदार एक्सपीरियंस के लिए फोन 6.7 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन के साथ आएगा।

कैमरा: Phone 2 में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा।

बैटरी और चार्जिंग: Phone 2 में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा Vivo T4x 5G का फर्स्ट लुक रिलीज़, 15000 से कम होगी कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें