Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cmf phone 1 tipped to launch on 8 july at discounted price of rs 15999

₹15999 होगी CMF Phone 1 की कीमत, एमोलेड डिस्प्ले के साथ मिलेगा शक्तिशाली प्रोसेसर

CMF Phone 1 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। बैंक ऑफर के बाद, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 10:39 AM
share Share
Follow Us on

नथिंग का सब ब्रांड CMF 8 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। नए फोन को CMF Phone 1 नाम से बाजार में उतारा जाएगा। फोन अपने यूनिक लुक्स और डिजाइन के लिए पहले से ही सुर्खियों में है। फोन मल्टीफंक्शन रोटेटिंग क्राउन के साथ आएगा, जो वॉल्यूम, कैमरा और मीडियो कंट्रोल करने जैसे काम करेगा। इसके अलावा फोन में रिप्लेसेबल बैक कवर भी होगा। अब लॉन्च से पहले ही ब्रांड के पहले बजट स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन सामने आ गई है। टिप्स्टर योगेश बरार ने दावा किया है कि उन्हें अपकमिंग CMF फोन की कीमत मिल गई है, जिसमें बैंक डिस्काउंट ऑफर भी शामिल हैं। लीक से पता चलता है कि Nothing के पहले CMF फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। चलिए एक नजर डालते हैं CMF Phone 1 की कीमत और खासियत पर...

इतनी होगी CMF Phone 1 के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

टिप्स्टर योगेश बरार के हवाले से इंडिया टूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रैम और स्टोरेज के हिसाब से CMF Phone 1 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। भारत में बैंक ऑफर के बाद, फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत बैंक ऑफर के बाद 17,999 रुपये होगी। सटीक रिटेल प्राइस फिलहाल सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इसे ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।

CMF Phone 1 के बेसिक स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)

CMF Phone 1

सुपर एमोलेड डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर

हालांकि अभी तक कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टिप्स्टर का दावा है कि उन्हें फोन के मेन स्पेसिफिकेशन मिल गए हैं। इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार, अपकमिंग CMF Phone 1 फोन 6.7-इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा और यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करेगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर हो सकता है। अगर यह सच है, तो फोन 20,000 रुपये से कम कीमत वाले मौजूदा फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है क्योंकि कई फोन कम शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 या डाइमेंसिटी 7020 चिप के साथ आते हैं।

2TB तक बढ़ा पाएंगे स्टोरेज, कैमरा भी धांसू

नथिंग में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है, जिससे लोग इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकेंगे। CMF Phone 1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है, जिसमें 50- मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और डेप्थ सेंसर भी शामिल हो सकता है। फ्रंट में 16- मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। कहा जा रहा है कि इसमें बायोमेट्रिक्स ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इन 70+ फोन्स में नहीं मिलेगा Android 15, शाओमी, रेडमी और पोको यूजर्स देखें लिस्ट

तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी

फोन में कई मिड-रेंज फोन में देखी जाने वाली 5000mAh की बैटरी हो सकती है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की संभावना है। हालांकि उन्होंने चार्जर का जिक्र नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे बॉक्स में बंडल नहीं करेगी क्योंकि उसने अपने प्रीमियम नथिंग फोन्स के साथ भी ऐसा नहीं किया है। CMF फोन मौजूदा Android 14 OS पर चलेगा। फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे कितने सालों तक एंड्रॉयड ओएस अपडेट दिए जाएंगे।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत और फीचर्स की पुष्टि नहीं की गई है और ये सिर्फ जानकारी लीक के आधार पर बताई गई है। इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सभी अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रह सकते हैं क्योंकि हम 8 जुलाई को फोन का लॉन्च इवेंट कवर करेंगे।

ये भी पढ़ें:Android यूजर्स की मौज, कीमती सामान गुम नहीं होने देगा यह छोटू डिवाइस, देखें दाम

टिप्स्टर योगेश बरार का ट्वीट

CMF Phone 1 में मिलेगा 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड डिस्प्ले

CMF Phone 1 में HDR सपोर्ट और हाई रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा, खुद कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। CMF ने कहा कि लॉन्च के दिन तक हर दिन स्मार्टफोन के एक कंपोनेंट का खुलासा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन से की जा कही है। कंपनी ने पोस्ट में बताया कि फोन में 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें HDR10+ सपोर्ट के अलावा क्लियर विजिबिलिटी के लिए 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें