एक्स पर आई 'Click Here' पोस्ट की बाढ़, जानिए क्या है माजरा और कैसे यूज करें ये फीचर
एक्स पर बीते कुछ घंटों से एक अजीब सी इमेज शेयर हो रही है, जिसे देखकर कई लोग कंफ्यूज है कि आखिर यह है क्या। दरअसल, एक्स पर प्लेन व्हाइट बैकग्राउंड की तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसमें बोल्ड लेटर और ब्लैक फॉन्ट में केवल 'Click Here' लिखा है।
सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है, जिसमें कुछ ऐसे ट्रेंड्स भी रहते हैं, जो लोगों का आश्चर्यचकित करते हैं। ऐसा ही कुछ इस समय X (पहले Twitter) पर हो रहा है। एक्स पर बीते कुछ घंटों से एक अजीब सी इमेज शेयर हो रही है, जिसे देखकर कई लोग कंफ्यूज है कि आखिर यह है क्या। दरअसल, एक्स पर प्लेन व्हाइट बैकग्राउंड की तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसमें बोल्ड लेटर और ब्लैक फॉन्ट में केवल 'Click Here' लिखा है और इसमें नीचे की तरफ इशारा करता हुआ एक डायगोनल ऐरो भी बना है। कई लोग इस तस्वीर को देखकर कंफ्यूज हैं। दरअसल, यह इमेज शनिवार रात से ट्रेंड हो रही है और अबतक आपकी टाइमलाइन पर भी 'Click Here' पोस्ट की बाढ़ आ गई होगी। कई राजनीतिक पार्टियां भी इसे शेयर कर चुकी हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में
चलिए जानते हैं आखिर 'Click Here' ट्रेंड में क्या है
जैसे कि हम बता चुके हैं ‘Click HereE’ ट्रेंड में एक प्लेन व्हाइट बैकग्राउंड की तस्वीर है, जिसमें बोल्ड और ब्लैक फॉन्ट में 'Click Here' लिखा है और इसमें नीचे की तरफ इशारा करता हुआ एक डायगोनल ऐरो है, जो लेफ्ट साइड 'ALT' टेक्स्ट या अल्टनेट टेक्स्ट सेक्शन की ओर इशारा कर रहा है। दरअसल, यह फीचर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अपलोड की जाने वाली तस्वीरों में एक टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन जोड़ने में मदद करता है। जैसे ही आप ALT पर क्लिक करेंगे इसमें छिपा टेक्स्ट दिखाई देता है।
एक्स्पर्ट्स के अनुसार, यह फीचर दृष्टिबाधित लोगों को टेक्स्ट-टू-स्पीच रिकॉग्निशन और ब्रेल लैंग्वेज की मदद से तस्वीर को समझने में मदद कर सकता है।
ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के हिस्से के रूप में फोटो डिस्क्रिप्शन 420 अक्षरों तक हो सकता है।
'ऑल्ट टेक्स्ट' फीचर 2016 में एक्स (पहले ट्विटर) पर पेश किया गया था। सोशल मीडिया दिग्गज ने अपने लॉन्च के दौरान कहा था, “...हम ट्विटर पर शेयर किए गए कंटेंट की ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी को सशक्त बना रहे हैं।”
इस फीचर को कैसे यूज करें?
एक्स ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि ऐप में " द कंपोज इमेज डिस्क्रिप्शन ऑप्शन" का उपयोग करके फीचर को यूज किया जा सकता है।
"ट्विटर ऐप की एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में कंपोज इमेज डिस्क्रिप्शन ऑप्शन का उपयोग करके इस फीचर को इनेबल करें। अगली बार जब आप किसी ट्वीट में कोई तस्वीर जोड़ेंगे, तो कंपोजर के प्रत्येक थंबनेल में एक एड डिस्क्रिप्शन का बटन होगा। तस्वीर में डिस्क्रिप्शन विवरण जोड़ने के लिए इस पर टैप करें। जो लोग दृष्टिबाधित हैं, उन्हें अपनी सहायक तकनीक (जैसे, स्क्रीन रीडर और ब्रेल डिस्प्ले) के माध्यम से डिस्क्रिप्शन तक पहुंच प्राप्त होगी। डिस्क्रिप्शन 420 अक्षरों तक का हो सकता है।"
कई राजनीतिक पार्टी और इन्फ्लुएंसर्स भी ट्रेंड में शामिल
कई राजनीतिक दलों, राजनेताओं और प्रभावशाली लोगों ने इस फीचर को चेक किया है और 'Click Here' तस्वीर पोस्ट की।
बीजेपी ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर 'Click Here' फीचर का उपयोग करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। जब 'ऑल्ट' ऑप्शन पर क्लिक किया जाता है, तो यह कहता है, "फिर एक बार मोदी सरकार"।
आम आदमी पार्टी (आप) ने भी लोगों को अपनी 31 मार्च की रैली के बारे में जानकारी देने के लिए इस ट्रेंड का सहारा लिया। टेक्स्ट में लिखा था, “देश बचाने के लिए 31 मार्च को रामलीला मैदान आएं।”
शिव सेना नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने भी लिखा, "Click Here तस्वीर की कहानी क्या है?'' मेरी टाइमलाइन इससे भरी हुई है!"।
यहां तक कि बार्सिलोना और पेरिस सेंट-जर्मेन जैसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लब भी एक्स पर 'Click Here' पोस्ट शेयर करते हुए इस दौड़ में शामिल हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।