Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Cheapest dual display smartphone Lava Agni 3 launched in India iphone like action key price 20998 rupees

आ गया देसी कंपनी का दो डिस्प्ले वाला फोन, मिलेगी 16GB रैम, 50MP कैमरा, iPhone जैसा एक्शन बटन

लावा ने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Lava Agni 3 को भारत में कई सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। फोन में पीछे की तरफ भी डिस्प्ले है। बिना चार्जर वाले Agni 3 के 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 01:26 PM
share Share

लावा ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Lava Agni 3 को भारत में कई सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। नए लावा स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी स्क्रीन के साथ डुअल डिस्प्ले है। इस फोन में iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज के जैसा एक एक्शन बटन भी है। लावा अग्नि 3 पिछले साल भारत में लॉन्च हुई अग्नि 2 की जगह लेगा। Lava Agni 3 डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। आइये डिटेल में आपको बताते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में:

 

Lava Agni 3 की कीमत

लावा अग्नि 3 5G के बेस 8GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है जबकि 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। बिना चार्जर वाले 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं अग्नि 2 यूजर्स को 8,000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर 499 रुपये में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी। लावा अग्नि 3 दो कलर ऑप्शन में आता है: हीदर ग्लास और प्रिस्टिन ग्लास।

लावा अग्नि के नए फोन की कीमत
ये भी पढ़ें:₹15,000 से कम में खरीदें Samsung के ये 5 पैसा-वसूल Smartphones, मिल रही जबर छूट

Lava Agni 3 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: लावा अग्नि 3 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड प्राइमरी डिस्प्ले है। पीछे की तरफ इसमें 1.74 इंच की AMOLED स्क्रीन है जो कैमरा सेंसर के ठीक बगल में है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर के साथ आता है। लावा अग्नि 3 फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए 8GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है।

कैमरा: स्मार्टफोन में OIS + EIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 3X ऑप्टिकल ज़ूम + EIS के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको EIS के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी और अन्य फीचर्स: लावा अग्नि 3 में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। नया लावा फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 चलाता है। लावा अग्नि 3 फोन में आपको डॉल्बी एटमॉस, आईफोन जैसा एक्शन की बटन, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:फेस्टिवल सेल में से ₹15000 में खरीदें Laptop, लिस्ट में HP, Acer, Lenevo शामिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें