Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cheapest 365 days validity prepaid plan from airtel jio vi and bsnl

बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म, देखें 365 दिनों तक चलने वाले चार सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान

आज हम आपको एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल के सबसे सस्ते एनुअल रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। देखें कौन सी कंपनी अपने ग्राहकों को सबसे कम कीमत में 365 दिन वैलिडिटी वाला प्लान दे रही है...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 02:22 PM
share Share

बार-बार रिचार्ज करने का टेंशन नहीं चाहते तो सीधे 365 दिनों की वैलिडिटी वाले एनुअल पैक से रिचार्ज कर आप सालभर टेंशन फ्री रह सकते हैं। आज हम आपको एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल के सबसे सस्ते एनुअल रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। देखें कौन सी कंपनी अपने ग्राहकों को सबसे कम कीमत में 365 दिन वैलिडिटी वाला प्लान दे रही है...

Airtel के पास 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 1999 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में एकमुश्त 24GB डेटा मिलता है, इतना डेटा खत्म होने के बाद आपको अलग से डेटा पैक खरीदना होगा। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और स्पैम कॉल अलर्ट शामिल है।

Reliance Jio के पास 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 3599 रुपये का है। इसमें प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 2.5GB डेटा यानी कुल 912.5 GB और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली डेटा कोटा समाप्त होने के बाद भी ग्राहक 64 Kbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट यूज कर सकते हैं। इस प्लान के ग्राहक अलमिटिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। अगर आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G फोन है, तो मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर पाएंगे। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट सेल की जबर्दस्त डील, आधी से कम कीमत में Pixel 8 का 256GB मॉडल

Vodafone Idea (Vi) के पास 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज 1999 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एकमुश्त 24GB डेटा और कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं। डेटा कोटा समाप्त होने पर 50 पैसे प्रति एमबी और एसएमएस कोटा समाप्त हो जाने पर 1 रुपये प्रति लोकल एमएमएस और 1.5 रुपये प्रति एसटीडी एमएमएस चार्ज देना होगा।

BSNL के पास 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 1198 रुपये का है। प्लान में 12 महीने तक हर महीने ग्राहकों को कॉलिंग के लिए 300 मिनट, 3GB डेटा और 30 एसएमएस मिलेंगे। कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा मुफ्त मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें