अलर्ट! Adobe Photoshop यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, सरकार की हाई रिस्क वॉर्निंग
CERT-In ने यूजर्स को Adobe के 29 सॉफ्टवेयर और सर्विसेज से सावधान रहने को कहा है। इनमें Adobe के पॉप्युलर ऐप जैसे- फोटोशॉप, कोल्ड फ्यूजन और क्रिएटिव क्लाउड भी शामिल हैं। CERT-In ने Adobe के प्रोडक्ट्स में पाए गए खतरों को हाई रिस्क कैटिगरी में रखा है।
यूजर्स के ऊपर एक बार फिर से हैकिंग का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी है। सरकारी एजेंसी CERT-In ने यूजर्स को Adobe के 29 सॉफ्टवेयर और सर्विसेज से सावधान रहने को कहा है। CERT-In को Adobe के प्रोडक्ट्स में यूजर्स की सिक्योरिटी से जुड़ी कई खामियां मिली हैं। इनमें Adobe के पॉप्युलर ऐप जैसे- फोटोशॉप, कोल्ड फ्यूजन और क्रिएटिव क्लाउड भी शामिल हैं। CERT-In ने Adobe के प्रोडक्ट्स में पाए गए खतरों को हाई रिस्क कैटिगरी में रखा है।
हैकर चोरी कर सकते हैं डेटा
सॉफ्टवेयर्स में पाए गए खतरे आपके कंप्यूटर और फोन में मौजूद डेटा को हैकर्स के हवाले कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार Adobe सिस्टम के सॉफ्टवेयर और सर्विसेज में मिले इन खतरों का सीधा फायदा हैकर्स को होता है। इससे दूर बैठे हैकर को यूजर के डिवाइस का पूरा ऐक्सेस मिल जाता है और ये आसानी से सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन्स को बाइपास करके आर्बिट्रेरी कोड को सिस्टम में डाल सकते हैं। आर्बिट्रेरी कोड को आप एक तरह का टूल समझ सकते हैं, जो हैकर को डिवाइस के डेटा का ऐक्सेस दे देता है और यूजर को इसका पता भी नहीं चलता।
इन सॉफ्टवेयर के लिए वॉर्निंग
CERT-In ने Adobe के जिन सॉफ्टवेयर्स के लिए हाई सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है, उनमें ये शामिल हैं:
- Adobe Photoshop 2023 24.7.3 और इससे पहले से विंडोज और macOS वर्जन।
- Adobe Photoshop 2024 25.7 और इससे पहले से विंडोज और macOS वर्जन।
- Adobe Experience Manager (AEM) AEM Cloud Service (CS)
- Adobe Experience Manager (AEM) 6.5.20 और इससे पहले से वर्जन।
- Adobe Audition 24.2 और इससे पहले के macOS और विंडोज वर्जन।
- Adobe Acrobat Android 24.4.2.33155 और ऐंड्रॉयड के लिए इससे पहले के सारे वर्जन।
- Adobe Creative Cloud Desktop Application 6.1.0.587 और इससे पहले के विंडोज वर्जन।
- Adobe Substance 3D Stager 2.1.4 और इससे पहले से विंडोज और macOS वर्जन।
- Adobe ColdFusion 2021 Update 13 और इससे पहले के सारे वर्जन।
खुद को ऐसे रखें सेफ
Adobe के इन सॉफ्टवेयर के यूजर्स के लिए CERT-In ने जरूरी सलाह दी है। CERT-In ने कहा कि यूजर्स को इन खतरों से खुद को सेफ रखने के लिए इन सॉफ्टवेयर और सर्विसेज के लेटेस्ट वर्जन को अपने सिस्टम में तुरंत इंस्टॉल कर लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।