Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Cellecor Gadgets Limited Launches New Laptop Series here are the price and details

देसी कंपनी लाई प्रीमियम लैपटॉप सीरीज, नए मॉडल्स की कीमत केवल ₹18 हजार से शुरू

टेक कंपनी Cellecor की ओर से भारतीय मार्केट में नई लैपटॉप रेंज लॉन्च की गई है। नई रेंज में में Sleek i5 Pro, Sleek i3 Pro और N95 लैपटॉप मॉडल्स शामिल हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Cellecor की ओर से भारतीय मार्केट में नई लैपटॉप रेंज लॉन्च की गई है, जिसमें तीन मॉडल्स शामिल हैं। नए लैपटॉप कॉम्पैक्ट डिजाइन, बड़े डिस्प्ले साइज और लंबा बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं। कंपनी का दावा है कि नई रेंज प्रोफेशनल्स से लेकर स्टूडेंट्स और सभी तरह के यूजर्स के लिए परफेक्ट है। नए मॉडल्स में Sleek i5 Pro, Sleek i3 Pro और N95 शामिल हैं।

Cellecor के नए Sleek i5 Pro, Sleek i3 Pro और N95 लैपटॉप्स को यूजर्स की जरूरतें समझते हुए डिजाइन किया गया है। पहले Sleek i5 Pro फ्लैगशि मॉडल में 15.6 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है और Intel Core i5 10th Gen प्रोसेसर मिलता है। इसमें 16GB रैम के साथ 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है। सभी नए मॉडल्स में Windows 11 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:Great Republic Day Sale: इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, टॉप-10 डील्स

कंपनी अफॉर्डेबल विकल्प के तौर पर दूसरा Sleek i3 Pro लेकर आई है, जिसमें पिछले लैपटॉप जैसा ही डिस्प्ले दिया गया है लेकिन Intel Core i3 10th Gen प्रोसेसर मिलता है। इस लैपटॉप में 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा कॉम्पैक्ट N95 मॉडल को स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 14.1 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है और Intel Alder Lake N95 12th Gen प्रोसेसर मिलता है। यह 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale की टॉप-5 डील्स, ₹10 हजार से कम में मिल रहे हैं ये धांसू स्मार्टफोन

कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो लैपटॉप्स में Wi-Fi 6.0, Bluetooth 5.2, USB 3.2, Type-C और Micro SD सपोर्ट जैसे विकल्प मिल रहे हैं। नए लैपटॉप्स का वजन 1.31 किलोग्राम से लेकर 1.60 किलोग्राम के बीच है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें