Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Xiaomi 15 and Xiaomi 15 Ultra at 10000 rupees discount get 200MP camera 16GB RAM Grab Best deal and offers

16GB रैम, 200MP कैमरा वाली Xiaomi 15 सीरीज को ₹10,000 की तक छूट पर खरीदने का मौका

शाओमी की फ्लैगशिप सीरीज के फोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सीरीज के फोन में कई पावर-पैक फ़ीचर हैं। इन फोन्स को अभी 10,000 रुपये तक की छूट के साथ बेचा जा रहा है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
16GB रैम, 200MP कैमरा वाली Xiaomi 15 सीरीज को ₹10,000 की तक छूट पर खरीदने का मौका

Xiaomi ने 11 मार्च को भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के फोन में कई पावर-पैक फ़ीचर हैं। अब कंपनी आज Xiaomi 15 सीरीज की पहली सेल शुरू कर रही है। इस सेल में सीरीज के दोनों फोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra पर कई तरह के डिस्काउंट, डील, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और ऑफ़र दिए जा रहे हैं। आप Xiaomi 15 पर कुछ बेहतरीन डील पा सकते हैं।

Xiaomi 15 सीरीज की पहली सेल डील्स, डिस्काउंट, ऑफर

Xiaomi 15 सीरीज आज Amazon पर पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

इस सेल में Xiaomi 15 को 6526 रुपये तक की नो-कॉस्ट EMI और साथ ही चुनिंदा से 5000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, Amazon Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 1949 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है।

ये भी पढ़ें:डेटा की टेंशन खत्म! इस प्लान में 60 दिनों के लिए 1 रुपये में मिल रहा 1GB डेटा

Xiaomi 15 Ultra को 10,000 रुपये की बैंक छूट और 11,044 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा, Amazon Pay बैलेंस के ज़रिए 3299 रुपये तक का कैशबैक भी पा सकते हैं।

Xiaomi 15 की कीमत 64,999 रुपये है। दोनों फोन एक-एक मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध हैं। वहीं Xiaomi 15 Ultra को भारत में 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi 15 के फीचर्स

शाओमी के इस फोन में 6.36 इंच का 1.5K OLED फ्लैट M9 LTPO पैनल है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3200 निट्स है। इसमें 5240mAh की बैटरी है, इसमें 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग है। फोन में 12GB LPDDR5X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC है। Xiaomi 15 फोन में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें 50MP बड़ा सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP 2.6X टेलीफ़ोटो कैमरा है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा है।

ये भी पढ़ें:Samsung Galaxy Tab S की प्री-बुकिंग शुरू, अभी बुक करने पर ₹13000 तक का फायदा

Xiaomi 15 Ultra के फीचर्स

इस फोन में 6.73 इंच की 2K TCL C9 OLED LTPO स्क्रीन है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3200 निट्स है, इसमें HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC के साथ 16GB LPDDR5X रैम है। Xiaomi 15 Ultra में 50MP का मुख्य कैमरा है जिसमें नई जनरेशन का 1-इंच अल्ट्रा-लार्ज मुख्य कैमरा, OIS, 50MP Leica टेलीफोटो कैमरा IMX858 इमेज सेंसर और 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें