वाह! केवल 16 रुपये में दो स्क्रीन वाला 5G फोन, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका buy two screen smartphone and smartwatch in just 16 rupees in Lava exclusive flash sale offer, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy two screen smartphone and smartwatch in just 16 rupees in Lava exclusive flash sale offer

वाह! केवल 16 रुपये में दो स्क्रीन वाला 5G फोन, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

लावा भारत में अपने 16 साल पूरे करने जा रहा है और इसकी एनिवर्सरी सेल में खास ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। चुनिंदा ग्राहक केवल 16 रुपये में इसका फ्लैगशिप फोन और स्मार्टवॉच खरीद सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
वाह! केवल 16 रुपये में दो स्क्रीन वाला 5G फोन, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड अपने 16 साल पूरे करने जा रही है और इस मौके पर यूजर्स को एक जबरदस्त डील का फायदा मिलने वाला बै। कंपनी खास Lava Anniversary Sale का आयोजन कर रही है और इस दौरान चुनिंदा ग्राहकों को केवल 16 रुपये में कंपनी का दो स्क्रीन वाला धांसू फोन Lava Agni 3 5G और स्मार्टवॉच Prowatch V1 खरीदने का मौका मिलेगा।

लावा एनिवर्सरी सेल का आयोजन टेक कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon, Flipkart पर 30 मार्च को किया जाएगा। इस दौरान कंपनी के डिवाइसेज को खास ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। सबसे बड़ा हाइलाइट यह है कि ग्राहक फ्लैगशिप फोन और स्मार्टवॉच को केवल 16 रुपये खर्च करते हुए खरीद सकेंगे। यह ऑफर केवल पहले 100 ग्राहकों के लिए लागू होगा।

ये भी पढ़ें:सेल शुरू! Lava Smartwatch पर तगड़ा डिस्काउंट, पहली सेल में कीमत ₹2000 से कम

ऐसे दिया जाएगा फ्लैश सेल का फायदा

ब्रैंड ने बताया है कि Lava Agni 3 के लिए सेल 30 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसके अलावा Lava Prowatch V1 स्मार्टवॉच की फ्लैश सेल का आयोजन शाम 7 बजे किया जाएगा। इस दौरान पहले 100 ग्राहकों को यह फोन और वॉच केवल 16 रुपये खर्च करते हुए खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी अन्य डिवाइसेज और वियरेबल्स पर भी छूट का फायदा 30 मार्च को देने वाली है।

स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली हैं ये डील्स

कंपनी के फ्लैगशिप फोन Lava Agni 3 5G को सेल में ग्राहक 25,499 रुपये के मुकाबले केवल 16,000 रुपये कीमत पर ऑर्डर कर पाएंगे। इसके अलावा Blaze Duo 5G को सेल में 18,999 रुपये के बजाय केवल 13,799 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकेगा। इसी तरह Blaze 3 5G को ग्राहक 12,999 रुपये की जगह 9,899 रुपये कीमत पर ऑर्डर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, तगड़ी छूट पर मिल रहे हैं टॉप मॉडल

स्मार्टफोन और इयरबड्स पर खास छूट

सेल के दौरान ग्राहकों को 2,999 रुपये कीमत वाले Probuds N32 और 2,499 रुपये कीमत वाले Probuds T31 दोनों को केवल 999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 2,499 रुपये कीमत वाले Probuds N31 और 1,599 रुपये वाले Probuds 11 दोनों इयरबड्स को 799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

स्मार्टवॉच सेगमेंट की बात करें तो 4,999 रुपये वाली Prowatch V1 को 1,616 रुपये में ऑर्डर करने का मौका मिलेगा। सेल में ग्राहक 6,999 रुपये वाली Prowatch X को 3,779 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा तीसरी Prowatch ZN को 5,999 रुपये के बजाय 2,699 रुपये में खरीद सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।