Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this Robot Vacuum Cleaner at 5250 rs discount get it just 14749 rupees from Amazon great indian festival sale

झाड़ू-पोछे से पाएं छुट्टी, सिर्फ 14749 रुपये में खरीदें Robot Vacuum Cleaner, मिल रही ₹5250 की छूट

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10 की बात कर रहे हैं यह वैक्यूम क्लीनर इस समय अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 5250 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। यह Cleaner आपके घर को पूरी तरह से मैप कर लेते हैं और फिर घर के फ्लोर को चमका देता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 08:45 PM
share Share

दिवाली पर अगर आप अपने घर को साफ़ रखने के लिए कोई अच्छा प्रोडक्ट सर्च कर रहे हैं तो Xiaomi Robot Vacuum Cleaner आपकी पसंद बन सकता है। ये Robot Vacuum Cleaner आपके घर को पूरी तरह से मैप कर लेते हैं और फिर घर के फ्लोर को चमका देता है। आपको इसके पीछे-पीछे नहीं भागना पड़ता है और ये आपका सारा काम आसानी से खत्म कर देता है। हम यहां Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10 की बात कर रहे हैं यह वैक्यूम क्लीनर इस समय अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 5250 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। डिटेल में आपको बताते हैं इस डील के बारे में:

 

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10 पर बम्पर छूट

टर्बो सक्शन पावर के साथ Xiaomi Robot Vacuum Cleaner आपके घर की सारी गंदगी ढूंढ-ढूंढ कर बाहर करता है। इस क्लीनर को शाओमी ने 19,999 रुपये में इसी साल लॉन्च किया है। अमेजन की फेस्टिवल सेल में यह 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही आप बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा कर आप इसे सस्ते में खरीद पाएंगे। इस वैक्यूम क्लीनर को आप 1250 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के बाद 14,749 रुपये में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा वाले 5 फोन पर जबरदस्त छूट, सबसे सस्ता मिल रहा ₹9999 का; देखें लिस्ट

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10 के फीचर्स

यह क्लीनर 360 डिग्री तक घूम सकता है। यह रिचार्ज होने के बाद अपना काम वापस शुरू कर देता है तो आपको बस घर में आराम से बैठना है और यह बिना शोर मचाए सारा काम खत्म देगा। इसका रन टाइम 140 मिनट का है। इसमें एडवांस लेजर नेविगेशन टेक्नोलॉजी है।

8 मीटर स्कैनिंग रेंज के अंदर बेहतर नेविगेशन के साथ घर को आसानी से साफ करता है। इसमें 4 एडजेस्टेबल सक्शन मोड - साइलेंट, स्टैंडर्ड, स्ट्रॉन्ग और टर्बो शामिल हैं। एक फ्लोटिंग रोलर ब्रश गंदगी हटाने में मदद करता है। यह डिवाइस क्लीनिंग और मोपिंग एक साथ प्रदान करता है। यह वैक्यूम क्लीनर Xiaomi Home ऐप कंपेटिबिलिटी के साथ आता है और Amazon Alexa, Google Assistant का सपोर्ट करता है।

 

ये भी पढ़ें:Samsung के इन Fold और Flip फोन पर 12000 रुपए तक का डिस्काउंट, बड़ी बचत का मौका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें