12GB रैम वाले फोन अब हर किसी के बजट में, सबसे सस्ता 6799 रुपये का, मिलेगा 50MP तक का कैमरा
यहां हम आपको जिन 12GB रैम वाले फोन्स के बारे में बता रहे हैं, उनकी कीमत 8,500 रुपये से कम है। इन डिवाइसेज में सबसे सस्ता केवल 6799 रुपये का है। इन फोन्स में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा भी देखने को मिलेगा।
कम दाम में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मार्केट में इस वक्त बजट सेगमेंट में 12GB रैम ऑफर करने वाले कई फोन मौजूद हैं। हालांकि, यहां हम आपको जिन फोन्स के बारे में बता रहे हैं, उनकी कीमत 8,500 रुपये से कम है। इन डिवाइसेज में सबसे सस्ता केवल 6799 रुपये का है। इन फोन्स में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा भी देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, ये डिवाइस बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले भी ऑफर करते हैं। तो चलिए जानते हैं सबसे कम कीमत में 12GB रैम ऑफर करने वाले तीन धाकड़ फोन्स के बारे में।
itel A70
आइटेल इस फोन में मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ 12जीबी तक की रैम ऑफर कर रहा है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का है। कंपनी के इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर Unisoc T603 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। आइटेल का यह फोन 6.56 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कीमत की बात करें, तो इस फोन के लिए आपको 6799 रुपये खर्च करने होंगे।
पोको C65
पोको के इस फोन की कीमत 7499 रुपये है। यह फोन के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत है। फोन का यह वेरिएंट 6जीबी तक की वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 12जीबी तक की हो जाती है। पोको के इस फोन में आपको 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक G85 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन में दिया गया एचडी+ डिस्प्ले 6.74 इंच का है। यह 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
रेडमी 13C
रेडमी के इस फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8499 रुपये है। फोन का यह वेरिएंट 6जीबी वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इससे फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। फोन में कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।