Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Nothing Phone 2a Plus first sale in India today get 2000 rupees discount check all offers

आज पहली बार 2,000 रुपये सस्ता मिल रहा Nothing का 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम 5G फोन

Nothing Phone 2a Plus, 7 अगस्त यानी आज भारत में सेल के लिए तैयार है। फोन (2ए) प्लस की सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस फोन पर चुनिंदा बैंक कार्डों के माध्यम से G 2,000 रुपये की छूट शामिल है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 12:05 PM
share Share

Nothing Phone 2a Plus, 7 अगस्त यानी आज भारत में सेल के लिए तैयार है। नथिंग का नया मिड-रेंज फोन Phone 2a स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। नथिंग फोन (2ए) प्लस की सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन को आप क्रोमा और विजय सेल्स से भी खरीद सकते हैं। आइए डिटेल में बताते हैं आपको फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में:

 

Nothing Phone 2a Plus की पहली सेल

नथिंग फोन (2a) प्लस ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध है। फोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन सेल ऑफर के तहत इसे 25,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसमें चुनिंदा बैंक कार्डों के माध्यम से उपलब्ध 2,000 रुपये की छूट शामिल है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, बैंक कार्ड के साथ फोन को 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

Nothing Phone 2a Plus स्पेक्स और फीचर्स

नथिंग फोन 2ए प्लस मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो चिपसेट है। डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित नथिंगओएस 2.6 पर चलता है। कंपनी 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा करती है। मिड-रेंज डिवाइस में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1300nits की अधिकतम ब्राइटनेस है और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है।

फ़ोन 2a प्लस में 5,000mAh की बैटरी है। नथिंग फोन 2ए प्लस में डुअल रियर सेटअप और सेल्फी के लिए फ्रंट में एक सेटअप है। रियर सिस्टम में 50-मेगापिक्सल सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। तीनों सेंसर सीधे 50-मेगापिक्सल फोटो आउटपुट, एचडीआर फोटोग्राफी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें