Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Motorola triple 50MP camera 12GB RAM waterproof phone Motorola Edge 60 Pro first sale offers

तगड़े डिस्काउंट पर खरीदें तीन 50MP कैमरा, 12GB रैम वाले Motorola Edge 60 Pro को पहली सेल आज

Motorola भारत में अपनी Edge सीरीज के सबसे तगड़े स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro को पहली बार सेल करने वाला है। जानिए सेल में इस फोन को कितने में खरीद सकते हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
तगड़े डिस्काउंट पर खरीदें तीन 50MP कैमरा, 12GB रैम वाले Motorola Edge 60 Pro को पहली सेल आज

Lenovo के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी Motorola आज भारत में अपनी Edge सीरीज के सबसे तगड़े स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro को पहली सेल के लिए उपलब्ध कर रहा है। फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी के मामले में प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 Extreme चिपसेट, 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। जानिए सेल में इस फोन को कितने में खरीद सकते हैं:

Motorola Edge 60 Pro की फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स

Motorola Edge 60 Pro को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 29,999 रुपये में और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वर्जन को 33,999 रुपये में पेश किया गया है। फोन को आज पहली सेल में 5% के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। यह डिस्काउंट आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से मिलेगा. फोन तीन Pantone कलर ऑप्शन – Dazzling Blue, Sparkling Grape और Shadow में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:धमाकेदार ऑफर: ₹18,000 तक सस्ते हुए Sony के 43 और 55 इंच Smart TV, आज खत्म Sale

Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.7-इंच का क्वाड-कर्व्ड Super HD pOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसे Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन दी गई है। Motorola Edge 60 Pro में MediaTek Dimensity 8350 Extreme चिपसेट है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है इसमें 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 10MP टेलीफोटो लेंस है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP कैमरा दिया गया है।

Motorola ने इसमें 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन IP68/IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस और MIL-STD 810H सर्टिफाइड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 50MP कैमरा, 4 साल तक पुराने नहीं होने वाले Samsung फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें