Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy motorola razr 40 and razr 40 ultra with up to rs 45000 off via amazon great freedom festival sale

₹45,000 तक सस्ते मिल रहे मोटो के मुड़ने वाले फोन, इस सेल में बड़ा डिस्काउंट

Amazon Great Freedom Festival sale में Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। दोनों ही फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 09:34 AM
share Share

Amazon Great Freedom Festival sale लाइव है और सेल में कई ब्रांडेड स्मार्टफोन बेहद सस्ते दाम में मिल रहे हैं। अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो भी सबसे कम कीमत में तो इस सेल में आपके लिए एक शानदार डील है। सेल में मोटोरोला का पॉपुलर फोल्डेबल फोन Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। दोनों ही फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इस दोनों फोन्स पर मिल रही डील के बारे में...

सेल में इतने सस्ते मिल रहे Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra

बता कें कि लॉन्च के समय, Motorola Razr 40 की कीमत 59,999 रुपये जबकि Motorola Razr 40 Ultra की कीमत 89,999 रुपये थी। दोनों ही फोन्स को सिंगल कॉन्फिगरेशन (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया था।

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra

अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Razr 40 Ultra इस समय मात्र 46,749 रुपये में मिल रहा है यानी अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 43,250 रुपये कम में। SBI क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर 750 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 45,999 रुपये रह जाएगी, जबकि SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे प्रभावी कीमत 45,249 रुपये रह जाएगी।

इसे तरह, सेल में Razr 40 इस समय मात्र 33,749 रुपये में मिल रहा है यानी अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 26,250 रुपये कम में। SBI क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर 750 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 32,999 रुपये रह जाएगी, जबकि SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे प्रभावी कीमत 32,249 रुपये रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:पहली सेल: ₹4000 सस्ता मिलेगा पोको का स्पेशल फोन, 12GB रैम और 120W चार्जर भी

Moto Razr 40 सीरीज की खासियत

अब बाजार में Motorola Razr 50 Ultra भी आ चुका है, ऐसे में देखा जाए, तो मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा बाजार में पिछले जनरेशन के फोन हैं, हालांकि, अगर आप यूनिक फॉर्म फैक्टर वाला फोन चाहते हैं तो बजट के अनुसार, इनमें किसी एक पर विचार किया जा सकता है। ये बाजार में सबसे सस्ते फोल्डेबल में से एक हैं। इन दोनों फोन्स में आपको क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा यानी फोन में न को कोई ब्लोटवेयर है और न ही कोई विज्ञापन मिलेंगे।

रेजर 40 में 1.5-इंच OLED 120 हर्ट्ज कवर स्क्रीन और 6.9-इंच फुल एचडी प्लस pOLED 144 हर्ट्ज मेन स्क्रीन है। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 सीपीयू से लैस है और माय यूएक्स पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200 एमएएच की बैटरी। फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 64 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

रेजर 40 अल्ट्रा की बात करें तो, इस IP52 रेटेड स्मार्टफोन में 3.6-इंच pOLED 144 हर्ट्ज कवर स्क्रीन और 6.9-इंच फुल एचडी प्लस pOLED 165 हर्ट्ज मेन स्क्रीन है। फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जो माय यूएक्स पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। फोन में 30W वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 12 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें