Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 8GB RAM and 5000mah battery Vivo smartphone at 7999 rupees Vivo silently launched in India

7,999 रुपये में खरीदें 8GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला नया Vivo फोन, चुपके से किया लॉन्च

Vivo Y18i Launched: वीवो ने चुपचाप के और किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन एचडी+ डिस्प्ले, यूनिसोक टाइगर टी612 चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 02:53 PM
share Share

Vivo Y18i Launched: भारत में नई बजट पेशकश के रूप में Vivo Y18 और Y18e को लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने चुपचाप सीरीज में एक और किफायती मॉडल पेश किया है, जिसे Vivo Y18i नाम दिया गया है। 91mobiles हिंदी को एक्सक्लूसिवली Vivo Y18i की भारत में कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। हैंडसेट एचडी+ डिस्प्ले, यूनिसोक टाइगर टी612 चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।

 

भारत में Vivo Y18i की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Vivo Y18i की कीमत 7,999 रुपये है। हैंडसेट सिंगल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा और उम्मीद है कि यह जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।

 

Vivo Y18i के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Vio Y18i में 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 528nits ब्राइटनेस और सेल्फी शूटर के लिए वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है। यह Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही फोन में 4GB तक एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट मिलता है। वीवो फोन एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन के साथ आता है।

 

Vivo Y18i में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का मुख्य कैमरा और 0.08MP का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का शूटर भी मिलता है। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। हैंडसेट IP54 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग से लैस है। फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

 

Vivo Y18i, Vivo Y18 से अलग है?

Vivo Y18i, Vivo Y18 के सस्ते ऑप्शन के रूप में आता है। दोनों फोन में 6.56-इंच डिस्प्ले है और स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन भी HD+ है। Vivo Y18 में MediaTek Helio G85 SoC मिलता है जबकि Y18i में Unisoc Tiger T612 चिपसेट मिलता है। पहला थोड़ा बेहतर है।

Y18i पर 13MP सेंसर की तुलना में Vivo Y18 में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेकेंडरी सेंसर 0.8MP ही है। बैटरी की क्षमता 5000mAh ही है और तेज़ चार्जिंग स्पीड भी 15W है। दोनों मॉडलों पर IP54 रेटिंग भी मिलती है। Vivo Y18 के 4GB/64GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4GB/128GB संस्करण की कीमत 9,999 रुपये है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें