Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 8GB RAM 120hz display Tecno Spark GO 1 at 7299 rupees in First Sale check offers

7299 रुपये में खरीदें, 8GB रैम, ड्यूल स्पीकर, 120Hz डिस्प्ले, 4 साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस देने वाला फोन, कल से Sale

Tecno Spark Go 1 First Sale: 8000 रुपये से कम में फोन खरीदना चाहते हैं तो कल टेक्नो के इस फोन की पहली सेल है। स्पार्क गो 1 को Amazon और Tecno की वेबसाइट से 3 सितंबर दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

Tecno Spark Go 1 First Sale: Tecno ने हाल ही में Spark Go 1 को भारत में अपने नए बजट फोन के रूप में लॉन्च किया है। यह फोन कल 3 सितंबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। 8000 रुपये से कम में फोन खरीदने वालों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि इस फोन में 120Hz की स्क्रीन, 8GB रैम मिलेगी। फोन में ड्यूल स्पीकर सेटअप है कंपनी का दावा है कि फोन 4 साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस देगा।

 

Tecno Spark Go 1 की सेल डिटेल्स और ऑफर्स

आप स्पार्क गो 1 को Amazon और Tecno की वेबसाइट से 3 सितंबर दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। फोन की कीमत 7,299 रुपये से शुरू होती है। टेक्नो फोन लाइम ग्रीन, ग्लिटरी व्हाइट और स्टार्टरेल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। फोन पर कुछ बैंक डिस्काउंट जरूर होगा जिसका खुलासा सेल शुरू होते ही हो जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:सीधे ₹2000 सस्ता मिल रहा OnePlus पावरफुल फोन, मिलेगी 16GB RAM, 5500mAh की बैटरी

Tecno Spark Go 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टेक्नो स्पार्क गो 1 एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है। फोन में 6.67-इंच एचडी+ स्क्रीन है जो (720x1,600 पिक्सल) 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। सेल्फी शूटर के लिए डिस्प्ले में होल पंच कटआउट है। Spark Go 1 फोन में 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज है।

Tecno Spark Go 1 के साथ Unisoc T615 चिपसेट है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें डुअल फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में डुअल फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Tecno Spark Go 1 में DTS साउंड के साथ डुअल स्पीकर हैं। इसमें IP54-रेटेड बिल्ड है और इसमें IR कंट्रोल की सुविधा है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

 

ये भी पढ़ें:10,998 में खरीदें 128GB स्टोरेज, 50MP AI कैमरा और Rainwater Smart Touch फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें