Pixel 9a के आते ही पूरे ₹15000 धड़ाम हुई Pixel 8a की कीमत, 64MP कैमरा के साथ तगड़े AI फीचर्स भी
Pixel 9a कल भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। इसके आने के बाद पिक्सेल 8a की कीमत हजारों रुपये कम हो गई है। पिक्सेल 8a पर अभी 15,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। यह एक बेहतरीन मौका है इस फोन को खरीदने का।
गूगल का नया फोन Pixel 9a कल भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। Pixel 9a फोन को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। अब इस फोन के एंट्री मारते ही गूगल पिक्सेल 8a की कीमत हजारों रुपये कम हो गई है। यह एक बेहतरीन मौका है इस फोन को खरीदने का। पिक्सेल 8a पर अभी 15,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। इसके साथ ही कीमत को और कम करने के लिए आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

हजारों रुपए कम हुई Google Pixel 8a की कीमत
Pixel 8a के 128GB वैरिएंट को भारत में 52,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अगर आप अभी Flipkart पर जाते हैं, तो आप इसे 15,000 रुपये कम यानी 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 256GB वैरिएंट भी 15,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत 59,999 रुपये से घटकर 44,999 रुपये हो गई है। यह छूट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ऑफर कर रही है।
अगर आप इस फोन की पेमेंट के लिए UPI का यूज करते हैं तो आपको 2000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल जाएगी। साथ ही पुराने फोन को एक्सचेंज पर आप 20,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट का फायदा उठा सकते हैं। यह छूट आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। आइए अब आपको बताते हैं Pixel 8a में मिलने वाले धांसू फीचर्स के बारे में:
Google Pixel 8a के शानदार स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Google Pixel 8a में 6.1 इंच का एक्टुआ OLED डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080p और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 8GB LPDDR5x रैम है। बैटरी की क्षमता 4,492mAh है। Pixel 8a में Google Tensor G3 चिप दी गई है, जो Google को सात साल तक का सॉफ़्टवेयर सपोर्ट देने की सुविधा देती है। IP67 प्रोटेक्शन के साथ, यह पानी और धूल को संभाल सकता है। इसमें नया स्क्रैच-रेज़िस्टेंट एक्टुआ डिस्प्ले है, और इसे रीसाइकिल किए गए एल्युमीनियम, ग्लास और प्लास्टिक से बनाया गया है।
फोटोग्राफी के लिए, आपको रियर पर 64-मेगापिक्सल प्राइमरी और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। पिक्सेल कैमरा हर बार फ़ोटो को बेहतरीन बनाता है। नाइट साइट के साथ कम रोशनी में शानदार तस्वीरें लेना आसान है। Google AI की बदौलत, आप Best Take10 के साथ बेहतरीन ग्रुप शॉट बना सकते हैं और फोटो अनब्लर के साथ धुंधली तस्वीरों को ठीक कर सकते हैं। रियल टोन फ़ोटो और वीडियो के साथ सभी स्किन टोन की फोटो को अच्छा बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।