Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 16GB RAM Google Pixel 9 Pro at 10000 rupees bank discount For time time via Flipkart

आज से 10,000 रुपये की छूट पर खरीदें Google Pixel 9 Pro फोन, 7 साल तक रहेगा नए जैसा

गूगल Pixel 9 Pro आज से भारत में ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से इस फोन को ऑर्डर कर पाएंगे। इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 10,000 रुपये की छूट पर बेचा जा रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 01:32 PM
share Share
Follow Us on

Google ने अगस्त में भारत सहित कई ग्लोबल लेवल पर Pixel 9 सीरीज के फोन को पेश किया है। गूगल Pixel 9 Pro आज से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से Pixel 9 Pro को प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। फोन खासियत इसमें मिलने वाला 7 साल तक का OS अपडेट और 50MP का रियर कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही फोन का डिज़ाइन भी काफी आकर्षक है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे और कितने रुपये आप फोन को खरीद सकते हैं:

Google Pixel 9 Pro को ऐसे करें ऑर्डर

अब आप Google के लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस, Pixel 9 Pro को फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर खरीद सकते हैं। Pixel 9 Pro के 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है और यह चार स्टाइलिश कलर हेज़ल, पोर्सिलेन, रोज़ क्वार्ट्ज़ और ओब्सीडियन में उपलब्ध है। प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस के यह फोन अच्छा ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹10998 में खरीदें 120Hz डिस्प्ले, 45W फास्ट चार्जिंग फोन, धूल-पानी बेअसर

इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। फोन को 9,167 रुपये की नो कास्ट EMI पर खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज कर इसे खरीदते हैं तो आपको फोन पर 10 हजार रुपये की एक्सचेंज छूट भी मिल जाएगी।

Google Pixel 9 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

गूगल पिक्सेल 9 प्रो में 6.3 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में टाइटन एम2 सिक्योरिटी चिप के साथ Google Tensor G4 प्रोसेसर है। फोन Android 14, 7 साल तक के OS अपडेट के साथ आता है। पिक्सेल 9 प्रो 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 21W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी से लैस है।

फोन में 50MP का रियर कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, OIS, 30x डिजिटल ज़ूम, 10-बिट HDR रिकॉर्डिंग, सिनेमैटिक ब्लर, 4K 60 एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 42MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फेस अनलॉक के साथ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें