Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Budget JioPhone users bags BIS certification in India this be JioPhone Prima 2 dual SIM

जल्द JioPhone में चलेंगे दो SIM, दनादन चला सकेंगे YouTube, Facebook, करें वीडियो कॉल

जियो का नया फीचर फोन अब BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इसमें डुअल सिम स्लॉट मिलेगा। यहां वह सब कुछ है जो आपको अपकमिंग JioPhone के बारे में जानने की जरूरत है। यहां वह सब कुछ है जो आपको अपकमिंग JioPhone के बारे में जानने की जरूरत है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो जल्द एक नया फीचर फोन लाने वाला है। जियो का नया फीचर फोन अब BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। खास बात यह है कि फोन ड्यूल सिम के साथ आने वाला है। हालांकि BIS लिस्टिंग से किसी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन या मार्केटिंग नाम का पता नहीं चलता है। लेकिन यह कन्फर्म है कि फोन भारत में जल्द दस्तक देने वाला है। यहां वह सब कुछ है जो आपको अपकमिंग JioPhone के बारे में जानने की जरूरत है। JioPhone कंपनी का फीचर फोन लाइनअप है जिसका उद्देश्य लेटेस्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी और फीचर प्रदान करना है। फोन की कीमत किफायती सेगमेंट में होगी।

JioPhone सीरीज जल्द नए मॉडल में आ सकता

91mobiles द्वारा देखे गए BIS सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर JFP1AE-DS दिखाया गया है। अंत में 'डीएस' फोन के डुअल सिम के साथ आने वाला है। हालांकि सर्टिफिकेशन इमेज से मार्केटिंग नाम का पता नहीं चलता है, लेकिन यह JioPhone प्राइमा 2 डुअल सिम संस्करण हो सकता है। JioPhone प्राइमा 2 DS में बेस मॉडल के समान हार्डवेयर हो सकता है और इसमें डुअल सिम स्लॉट भी मिल सकते हैं। डुअल सिम संस्करण आपको Jio के अलावा किसी अन्य नेटवर्क सिम का उपयोग करने की अनुमति देगा।

ये भी पढ़ें:₹4000 सस्ता मिल रहा Motorola का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन, 5 साल तक रहेगा नए जैसा

JioPhone Prima 2 के स्पेसिफिकेशन्स

JioPhone प्राइमा 2 को क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के सहयोग से भारत में लॉन्च किया गया था। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। फीचर फोन वीडियो कॉलिंग, गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब, फेसबुक, JioChat और Jio मनोरंजन ऐप जैसे JioSaavn, JioCinema और JioTV जैसे फीचर्स के साथ आता है।

फोन kaiOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 23 भाषाओं के लिए सपोर्ट प्रदान करता है। फोन पर Jio Pay UPI इनेबल है। यह आपको QR कोड स्कैन करने की भी सुविधा देता है। JioPrima 2 एक एफएम रेडियो, एलईडी टॉर्च, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी 2.0 से लैस है।

ये भी पढ़ें:ये हैं साल 2024 के बेस्ट सेलिंग फोन, टॉप 10 में 5 Samsung के बजट फोन, देखें List

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें