Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl unique prepaid plan offer 300 days validity under rs 3 daily

₹2.65 रोज में 300 दिन वैलिडिटी, 60 दिन चलेगा ₹91 का रिचार्ज, मिल गए सस्ते प्रीपेड प्लान

BSNL के पास 100 रुपये से भी कम कीमत का यूनिक प्लान है, जिसमें 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, बीएसएनएल के पास 300 दिन की लंबी वैलिडिटी वाला एक यूनिक प्लान भी है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

Airtel, Jio, Vodafone Idea तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन BSNL अभी भी पुरानी कीमतों पर प्लान्स की पेशकश कर रहा है, जिससे कई लोग बीएसएनएल पर स्विच हो गए हैं, तो कई लोग स्विच होने का प्लान कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीएसएनएल के पास 100 रुपये से भी कम कीमत का यूनिक प्लान है, जिसमें 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, बीएसएनएल के पास लंबी वैलिडिटी वाला एक अन्य यूनिक प्लान भी है। अगर आप भी कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर रहेगा...

बीएसएनएल 91 रुपये का प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल के पास 91 रुपये का एक यूनिक और धांसू प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है क्योंकि अभी तक किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी के पास ऐस प्लान नहीं है। जो लोग कम कीमत पर अपनी सिम को लंबे समय तक चालू रखना चाहते हैं, वे इस प्लान पर जा सकते हैं। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च केवल 1.51 रुपये आएगा।

60 दिनों की वैलिडिटी के अलावा, यह प्लान 15 पैसे/मिनट की दर से वॉयस कॉल, 1 पैसे/एमबी की दर से डेटा और 25 पैसे/एसएमएस की दर से एसएमएस की सुविधा देता है। अगर यूजर कॉल करना चाहते हैं या डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें अलग से टॉक टाइम वाउचर या डेटा वाउचर खरीदना होगा, जो कि बहुत ही किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं। यह उन लोगों के लिए भी एक बढ़िया ऑप्शन जो बीएसएनएल की सिम को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और सिम को बंद नहीं करना चाहते।

ये भी पढ़ें:30 दिन के प्लान में पूरे 3 महीने Disney+ Hotstar फ्री, साथ 8GB डेटा भी

बीएसएनएल का 797 रुपये का प्रीपेड प्लान

800 रुपये से भी कम के यह प्लान पूरे 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च केवल 2.65 रुपये आएगा। अगर आप लंबे समय तक सिम एक्टिव रखना चाहते हैं तो प्लान भी एक बेस्ट ऑप्शन है। प्लान में पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। 60 दिनों के बाद कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट मिलना बंद हो जाएंगे लेकिन सिम एक्टिव रहेगी। अगर आप 60 दिनों के बाद भी कॉलिंग और डेटा चाहते हैं, तो अलग से टॉक टाइम वाउचर या डेटा वाउचर खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें