BSNL लाया नया प्रीपेड प्लान, कम कीमत में रोज मिलेगा 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग भी
बीएसएनएल का यह प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 1जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने मार्केट में अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का यह नया प्लान 345 रुपये का है। बीएसएनएल का यह प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 1जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घट कर 40Kbps हो जाएगी। डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
रोज 2जीबी डेटा के लिए बीएसएनएल का 347 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान 54 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान में भी ऑफर की जाने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 40Kbps की हो जाती है। प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। बीएसएनएल का यह प्लान Zing म्यूजिक और बीएसएनएल ट्यून्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है।
397 रुपये में 150 दिन की वैलिडिटी दे रहा बीएसएनएल
कम कीमत में ज्यादा दिन तक नंबर को ऐक्टिव रखने के लिए यह एक तगड़ा प्लान है। प्लान में कंपनी हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड गिर कर 40Kbps की हो जाएगी। अनलिमिटेड कॉलिंग वाले इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। ध्यान रहे कि प्लान की वैलिडिटी 150 दिन की है, लेकिन इसमें मिलने वाले फ्री बेनिफिट केवल 30 दिन के लिए ही वैलिड रहेंगे। 30 दिन के बाद आपको लोकल कॉल के लिए प्रति मिनट 1 रुपये और एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपये खर्च करने होंगे।
485 रुपये वाला प्लान हुआ रिवाइज
बीएसएनएल ने अपने 485 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है। यह प्लान पहले 82 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब यह केवल 80 दिन चलता है। अच्छी बात यह है कि प्लान में मिलने वाले डेली डेटा को कंपनी ने बढ़ा दिया है। अब इस प्लान में यूजर्स को इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1.5जीबी की बजाय 2जीबी डेटा मिलेगा।
(Photo: Freepik)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।