डेली 3GB डेटा वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, रोज का खर्च 7 रुपये, पूरे 84 दिन चलेगा
BSNL के पास 599 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें डेली 3GB डेटा मिलता है। वैलिडिटी और कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 7 रुपये और एक महीने (यानी 30 दिन) का खर्च 214 रुपये के करीब आएगा।
जब Jio, Airtel और Vi ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की, तो कई टेलीकॉम ग्राहक किफायती रिचार्ज प्लान के कारण BSNL पर स्विच करने लगे। बीएसएनएल अभी भी किफायती कीमतों पर रिचार्ज प्लान्स की पेशकश कर रहा है। कंपनी तेजी से देश में अपनी 4G सर्विस भी रोलआउट कर रही है। अगर आप हैवी डेटा यूज करते हैं और डेली 3GB डेटा वाला किफायती प्लान तलाश रहे हैं, तो बीएसएनएल पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। बीएसएनएल के पास डेली 3GB डेटा वाला एक सस्ता प्रीपेड प्लान है, जो लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...
हाल ही में, बीएसएनएल ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) के जरिए अपने एक किफ़ायती रिचार्ज प्लान के बारे में पोस्ट किया, जिसमें सिर्फ 214 रुपये प्रति माह में डेली 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की कीमत 599 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। यहां हम आपको इस रिचार्ज प्लान के बारे में सारी डिटेल बता रहे हैं।
BSNL का 599 रुपये का प्रीपेड प्लान
इस प्लान की कीमत 599 रुपये है और यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। अगर आप भी हैवी डेटा यूज करते हैं, तो यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें पूरे 84 दिन तक रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा यानी पूरी वैलिडिटी के लिए 252GB डेटा। वैलिडिटी और कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 7 रुपये के करीब आएगा जबकि एक महीने (यानी 30 दिन) का खर्च 214 रुपये के करीब आएगा। यह डेलीा 3GB डेटा वाले सबसे सस्ते प्लान्स में से एक है।
5G सर्विस शुरू करने की तैयारी में BSNL
द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल के आंध्र प्रदेश के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर एल. श्रीनु ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बीएसएनएल 2025 में संक्रांति तक अपनी 5G सर्विसेस शुरू करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी वर्तमान में 5G के रोलआउट में तेजी लाने के लिए टावरों और आवश्यक उपकरणों सहित अपने बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रही है। 5G की शुरुआत उन क्षेत्रों में होगी जहां बीएसएनएल ने पहले ही अपनी 4G सर्विसेस शुरू कर दी हैं।
Airtel का 84 दिन चलने वाला डेली 3GB डेटा प्लान
1798 रुपये: एयरटेल के पास भी 84 दिनों की वैलिडिटी और डेली 3GB डेटा वाला प्रीपेड प्लान है। लेकिन इसकी कीमत 1798 रुपये है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान की कीमत करीब 21 रुपये है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस भी मिलता है। प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान ने मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में नेटफ्लिक्स बेसिक, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।
Jio का 84 दिन चलने वाला डेली 3GB डेटा प्लान
1199 रुपये: जियो का 1199 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें भी डेली 3GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
1799 रुपये: जियो का 1799 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें भी डेली 3GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।