Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl 54 days and 82 days unique validity plans detail

₹500 से कम में 54 दिन और 82 दिन की यूनिक वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान, मिलेगा 165GB तक डेटा

बीएसएनएल ने पास अपने ग्राहकों के लिए 54 दिन और 82 दिनों की यूनिक वैलिडिटी वाले दो प्रीपेड प्लान्स हैं, जो बेहद किफायती कीमत पर आते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इन प्लान्स में क्या-क्या मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 12:00 PM
share Share

जियो, एयरटेल और वीआई के प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद, कई ग्राहकों बीएसएनएल पर स्विच हो गए हैं। बीएसएनएल अब जियो और एयरटेल से मुकाबला करने के लिए लगातार नए ऑफर पेश कर रहा है। बीएसएनएल ने पास अपने ग्राहकों के लिए 54 दिन और 82 दिनों की यूनिक वैलिडिटी वाले दो प्रीपेड प्लान्स हैं, जो बेहद किफायती कीमत पर आते हैं। आज यहां हम इन्हीं दो प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

बीएसएनएल का 347 रुपये प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल का 347 रुपये का प्रीपेड प्लान 54 दिनों की यूनिक वैलिडिटी के साथ आता है। बीएसएनएल के अलावा अन्य किसी कंपनी के पास ऐसे प्लान नहीं है। प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में ग्राहकों को 3GB डेली डेटा के साथ डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में 3GB फ्री डेटा भी शामिल है, यानी इस प्लान में ग्राहकों को कुल 165GB डेटा मिलता है।

इसके अलावा, बीएसएनएल इस प्लान के साथ हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स, गेमऑन, एस्ट्रोटेल, गेमियम, जिंग म्यूजिक, वाउ एंटरटेनमेंट, बीएसएनएल ट्यून्स और लिस्टन पॉडकास्ट का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है।

ये भी पढ़े:1 साल तक मुफ्त में देखें Disney+ Hotstar, साथ में डेटा और कॉलिंग भी

बीएसएनएल का 485 रुपये प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल का 485 रुपये का प्रीपेड प्लान 82 दिनों की यूनिक वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 1.5GB डेली डेटा और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। यानी इस प्लान में ग्राहकों को कुल 123GB डेटा मिलता है। डेला डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps रह जाएगी। दोनों ही प्लान कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

बीएसएनएल 4G रोलआउट टाइमलाइन

टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान के अनुसार, बीएसएनएल 2025 के मध्य तक 1 लाख 4G टावर लगाएगा। यह भी कहा गया कि 2025 के मध्य तक 25,000 गांवों में टेलीकॉम कनेक्टिविटी होगी। मंत्री ने कहा कि टेलीकॉम और मोबाइल इंटरनेट से वंचित ऐसे गांवों को भारत संचार निगम द्वारा जोड़ा जाएगा।

बीएसएनएल ने दिवाली 2024 तक 75,000 4G साइट्स स्थापित करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब तक केवल 25,000 ही स्थापित किए जा सके हैं। भारत अपना खुद का 4G नेटवर्क विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जियो ने अपनी 5G तकनीक के साथ प्रगति की है, लेकिन अभी भी अपने 4G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बाहरी विक्रेताओं पर निर्भर है।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-scroll)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें