Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Boult Trail Pro smartwatch with 3D curved AMOLED display launched under 1500 rupees

आ गई 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाली मेटल Smartwatch, 1500 रुपये से कम में गजब फीचर्स

भारतीय मार्केट में 1500 रुपये से कम कीमत पर कर्व्ड डिस्प्ले वाली Boult Trail Pro स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है। इसकी कीमत 1500 रुपये से कम रखी गई है और यह प्रीमियम बिल्ड के साथ आती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
आ गई 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाली मेटल Smartwatch, 1500 रुपये से कम में गजब फीचर्स

भारतीय वियरेबल ब्रैंड Boult की ओर से मार्केट में एक के बाद एक दमदार स्मार्टवॉच लॉन्च की जा रही हैं और अब कंपनी बेहद खास कर्व्ड वॉच Trail Pro नाम से लेकर आई है। इसकी सबसे बड़ी खासियत बेहद यूनीक डिजाइन है और इसमें 2 इंच से बड़ा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस तरह कलाई पर वॉच एकदम इमर्सिव एक्सपीरियंस देती है।

नई Boult Trail Pro स्मार्टवॉच में 2.01 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मेटल डायल पर दिया गया है और यह धूप में भी बेहतरीन क्लैरिटी ऑफर करती है। IP68 रेटिंग वाली इस स्मार्टवॉच में फिजिकल क्राउन भी मिलता है, जिसके साथ नेविगेशन और वॉच को कंट्रोल करना आसान हो जाता है। वर्कआउट से लेकर हेल्थ और फिटनेस तक, कम बजट में यह एक फीचर-रिच स्मार्टवॉच है।

 

ये भी पढ़ें:टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्टवॉच.. अगले 7 दिन Amazon पर सब सस्ते में; टॉप डील्स

बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा

Boult Trail Pro में सिंगल-चिप Bluetooth 5.3 कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है और इसके लिए डेडिकेटेड स्पीकर और माइक्रोफोन वॉच का हिस्सा बनाए गए हैं। इसके अलावा इसमें 10 मीटर तक की रेंज में कनेक्टिविटी मिलती है। वॉच में कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन कीपैड मिलता है और Contact Sync दिया गया है, जिससे आप फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और रिसेंट कॉल्स आसानी से वॉच में ऐक्सेस कर सकते हैं।

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनीटर, ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन), फीमेल मैन्स्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा वॉच में 123+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और ड्रिंक वाटर रिमाइंडर्स से लेकर स्लीप मॉनीटरिंग और कैलोरी ट्रैकिंग जैसी फंक्शनैलिटी मिलती है।

ये भी पढ़ें:₹2000 से कम में बेस्ट Smartwatch डील्स, ब्लूटूथ कॉलिंग और हेल्थ फीचर्स का फायदा

इतनी है Boult Trail Pro की कीमत

260 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेज के साथ आने वाली स्मार्टवॉच की कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप वाले ब्लैक वेरियंट के लिए 1499 रुपये रखी गई है। इसके अलावा स्टेनलेस स्टील वाले जेट ब्लैक और सिल्वर वेरियंट्स को ग्राहक 1699 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart और Amazon पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें