कंफर्टेबल एक्सपीरियंस वाले प्रीमियम हेडफोन्स लाया देसी ब्रैंड, खास कीमत पर खरीदने का मौका
वियरेबल ब्रैंड Boult की ओर से भारतीय मार्केट में नए हेडफोन्स लॉन्च किए गए हैं। Q Headset और Boost Headset दोनों को खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है।
भारतीय ऑडियो ब्रैंड Boult की ओर से दो नए हेडफोन्स Q Headset और Boost Headset लॉन्च किए गए हैं। इन हेडफोन्स के साथ यूजर्स को बेहतरीन कंपर्ट के साथ इमर्सिव लिसनिंग एक्सपीरियंस मिलेगा और इनमें एडवांस्ड ऑडियो टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है। अगर आप लंबे वक्त तक म्यूजिक सुनते हैं या फिर गेमिंग करते हैं तो ये हेडफोन्स आपके काम आ सकते हैं।
नए Q Headset और Boost Headset दोनों में ही BoomX टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है और इसके साथ डीप बास का लुत्फ उठाया जा सकता है। नॉइस-फ्री कॉलिंग के लिए इन हेडफोन्स में ZEN ENC Mic टेक दिया गया है और इसके साथ शोर में भी क्लियर वॉइस सुनाई देती है। दोनों हेडफोन्स IPX5 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।
ऐसे हैं Q Headset के स्पेसिफिकेशंस
यूजर्स को इस हेडसेट में गेमिंग से लेकर कॉलिंग जैसे फीचर्स और अलग-अलग मोड्स दिए गए हैं और म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस भी बेहतरीन मिलता है। कॉम्बैट गेमिंग मोड के साथ अल्ट्रा-लो लेटेंसी का फायदा मिलता है और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है। इनमें 40mm बास बूस्टेड ड्राइवर्स और चार EQ मोड्स मिलते हैं। फुल चार्ज होने पर इनसे 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इन्हें 10 मिनट चार्ज करने के बाद 10 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। इसके अलावा हेडफोन्स वायर्ड और वायरलेस दोनों तरीके से इस्तेमाल हो सकते हैं।
ऐसे हैं Boost Headset के स्पेसिफिकेशंस
पिछले एडवांस्ड फीचर्स के अलावा इनमें 33dB Hybrid Active Noise Cancellation (ANC) का सपोर्ट दिया गया है। Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी वाले इन हेडफोन्स में 40mm नियोडायमियम ड्राइवर्स और BoomX टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा हेडफोन्स को फुल चार्ज करने पर इनसे 65 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा कंपनी ने किया है।
इतनी रखी गई है नए हेडफोन्स की कीमत
नए Boult हेडफोन्स को भारतीय मार्केट में Flipkart और कंपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Q Headset और Boost Headset को भारत में क्रम से 1,799 रुपये और 3,799 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।