Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Boult launched new TWS K10 and W10 earbuds in India starting price of Rs 799 check specifications

आ गए BOULT के दो धाकड़ साउंड क्वालिटी वाले Earbuds, 55 घंटे तक नॉन-स्टॉप चलेंगे, कीमत ₹799 से शुरू

होम ग्रोन ब्रांड Boult ने दो नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है। नए ईयरबड्स 55 और 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। बड्स में क्वाड माइक एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) भी शामिल है। ईयरबड्स IPX5 की रेटिंग के साथ आते हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 02:18 PM
share Share
Follow Us on

होम ग्रोन ब्रांड Boult ने दो नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है। नए TWS ईयरबड्स K10 और W10 के दो नए मॉडल में पेश हुए हैं। कंपनी के अनुसार, ये नए ईयरबड्स यूजर्स को किफायती कीमत में बढ़िया कनेक्टिविटी, लंबी बैटरी लाइफ और इमर्सिव साउंड क्वालिटी प्रदान करेंगे।

 

Boult TWS ईयरबड्स K10 और W10 की कीमत

Boult ने अपने K10 ईयरबड्स को 1,099 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ईयरबड नीले और काले कलर में उपलब्ध हैं। W10 ईयरबड की कीमत थोड़ी कम है इसकी कीमत 799 रुपये है। ये ईयरबड कोरल व्हाइट और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। दोनों ईयरबड फ्लिपकार्ट और Boult की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

 

Boult TWS ईयरबड्स K10 and W10 के फीचर्स

Boult W10 TWS ईयरबड्स: Boult के अनुसार, इसका नया W10 मॉडल हाई क्वालिटी, बेस्ट ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ आता है। बड्स में ब्लूटूथ 5.4 के साथ कॉल और गेमिंग तक हर चीज के लिए सीमलेस कनेक्टिविटी की उम्मीद कर सकते हैं। ईयरबड्स में मूवी, गेम और हाई क्वालिटी ऑडियो ट्रैक के लिए क्लियर ऑडियो की सुविधा मिलती है। ईयरबड्स 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। बड्स लाइटनिंग बोल्ट फास्ट चार्जिंग फीचर को केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 150 मिनट का प्लेटाइम देने का वादा करता है। बड्स में क्वाड माइक एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) भी शामिल है। बास-हैवी साउंड प्रोफाइल देने के लिए ईयरबड्स 13 मिमी ड्राइवर और बूमएक्स तकनीक के साथ आते हैं।

 

Boult K10 TWS ईयरबड्स: ये बड्स उनके लिए है जो अधिक कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन चाहते हैं। W10 की तरह, K10 भी कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 का उपयोग करता है और बास ऑडियो अनुभव के लिए बूमएक्स तकनीक भी पेश करता है। ईयरबड्स IPX5 जल प्रतिरोध रेटिंग के साथ आते हैं, जो उन्हें पसीने और हल्के पानी के छींटों बचाते हैं। ईयरबड्स 50 घंटे की बैटरी लाइफ देने का वादा करते हैं। इसमें यूजर्स को 45ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी प्रदान करने के लिए कॉम्बैट गेमिंग मोड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें