Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boat ultima regal featuring bluetooth calling heart rate sensor and emergency sos feature launched

Emergency SOS फीचर, हार्ट रेट सेंसर और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली नई वॉच, कीमत मात्र 2499 रुपये

boAt Ultima Regal स्मार्टवॉच इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है। इस वॉच की कीमत 2499 रुपये है। वॉच में कंपनी ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ हार्ट रेट और SpO2 सेंसर भी ऑफर कर रही है। नई वॉच Emergency SOS फीचर भी ऑफर करती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 08:21 PM
share Share

boAt ने अपने वियरेबल्स की रेंज को बढ़ाते हुए इंडियन मार्केट में नई स्मार्टवॉच boAt Ultima Regal को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की नई वॉच कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसकी बैटरी लाइफ 7 दिन तक की है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलेगी। वॉच में हार्ट रेट और SpO2 सेंसर भी दिया गया है। इसमें आपको Emergency SOS फीचर भी मिलेगा। वॉच पांच कलर ऑप्शन- ऐक्टिव ब्लैक, स्टील ब्लैक, कूल ग्रे, सफायर ब्लू और चेरी ब्लॉसम में आती है। इसकी कीमत 2499 रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन के खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

बोट अल्टिमा रीगल के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वॉच में 410x502 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2.01 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले ऑल्वेज-ऑन फंक्शन के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। यह वॉच 100 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आती है। कंपनी इस वॉच में इन-बिल्ट डायलपैड, माइक्रोफोन, स्पीकर और सेव कॉन्टैक्ट फीचर के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। इसमें डेडिकेटेड डीएनडी मोड भी दिया गया है।

IP68 रेटिंग वाली यह वॉच मेटल बॉडी और फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन से लैस है। वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई जरूरी फीचर मिलेंगे, जिसमें हार्ट रेट और SpO2 सेंसर के साथ स्ट्रेस और स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल है। हेल्थ रीडिंग्स को Crest ऐप में देखा जा सकता है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:चैटिंग को मजेदार बनाने आया वॉट्सऐप का खास फीचर, चेंज कर सकेंगे थीम और कलर

इन सबके साथ कंपनी की नई वॉच Emergency SOS फीचर भी ऑफर कर रही है। वॉच में दी गई बैटरी भी काफी पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह 7 दिन तक चल जाती है। वहीं, ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ वॉच करीब 5 दिन तक चलती है। वॉच में ऑफर किए जाने वाले अडिशनल फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म और वेदर अपडेट भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें