Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boat storm call 3 plus featuring bluetooth calling launched in india

ब्लूटूथ कॉलिंग वाली नई वॉच, मिलेगा हार्ट रेट सेंसर और बिल्ट-इन GPS, कीमत मात्र 1149 रुपये

कंपनी इस वॉच में 1.96 इंच का एचडी डिस्प्ले दे रही है। वॉच की बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चल जाती है। यह वॉच खास इमरजेंसी SOS फीचर के साथ आती है। बोट की इस नई वॉच में आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 ट्रैकिंग फीचक भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 03:36 PM
share Share

boAt ने इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। कंपनी की इस नई वॉच का नाम Storm Call 3 Plus है। कंपनी इस वॉच में 1.96 इंच का एचडी डिस्प्ले दे रही है। वॉच में दी गई बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चल जाती है। यह वॉच खास इमरजेंसी SOS फीचर के साथ आती है। इसमें 700 से ज्यादा ऐक्टिव स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। बोट की इस नई वॉच में आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 ट्रैकिंग फीचक भी मिलेगा। बिल्ट-इन GPS वाली यह वॉच 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई है। वॉच का स्पेशल लॉन्च प्राइस 1149 रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस वॉच में 240x288 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.96 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। वॉच का स्लीक डिजाइन भी काफी जबर्दस्त है। कंपनी इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। इसके लिए इसमें एचडी माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ बिल्ट-इन डायल पैड भी दिया गया है। ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा कंपनी इस वॉच में बिल्ट-इन जीपीएस भी ऑफर कर रही है। जीपीएस के लिए बोट ने मैप माई इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है। Crest+ OS पर काम करने वाली इस वॉच में हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई काम के फीचर दिए गए हैं।

बोट की इस वॉच में आपको हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। साथ ही कंपनी इसमें स्लीप ऐनालिसिस फीचर भी दे रही है। हेल्थ से जुड़े डेटा को आप Crest App Health Ecosystem में ट्रैक भी कर सकते हैं। यह वॉच साइकलिंग, योग और रनिंग के साथ 700 से ज्यादा ऐक्टिव स्पोर्ट्स मोड ऑफर कर रही है। क्रेस्ट ऐप फिटनेस चैलेंज में आप पार्टिसिपेट करके खुद की फिटनेस को अंदाजा भी लगा सकते हैं।

वॉच में DIY Watch Face Studio फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से आप अपने पसंदीदा फोटो या थीम को अपने हिसाब से पर्सनलाइज भी कर सकते हैं। कंपनी इस वॉच में Emergency SOS फीचर भी दे रही है। वॉच में दी गई बैटरी भी पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह वॉच 7 दिन तक चल जाती है। वहीं, ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ वॉट की बैटरी 2 दिन तक का बैकअप दे देती है। बताते चलें कि स्वेट, डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए वॉच में आपको IP67 रेटिंग भी देखने को मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें