वाह! boAt की नई स्मार्टवॉच केवल 1299 रुपये में, पूरे 15 दिनों तक चलेगी बैटरी boAt launched Storm Infinity smartwatch with 15 days of battery life in just 1299 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boAt launched Storm Infinity smartwatch with 15 days of battery life in just 1299 rupees

वाह! boAt की नई स्मार्टवॉच केवल 1299 रुपये में, पूरे 15 दिनों तक चलेगी बैटरी

टेक कंपनी boAt ने अपने वियरेबल पोर्टफोलियो में नया डिवाइस Storm Infinity नाम से शामिल किया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 1299 रुपये रखी गई है और यह 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
वाह! boAt की नई स्मार्टवॉच केवल 1299 रुपये में, पूरे 15 दिनों तक चलेगी बैटरी

भारतीय टेक ब्रैंड boAt की ओर से बजट सेगमेंट में नया वियरेबल लॉन्च किया गया है, कंपनी इस स्मार्टवॉच को Storm Infinity नाम से लेकर आई है। फुल चार्ज होने पर इस वॉच से 15 दिनों से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके अलावा केवल 60 मिनट में इसे फुल चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी इसे तगड़ी बैटरी लाइफ वाले मॉडल के तौर पर लेकर आई है।

नई वॉच का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी तगड़ी बैटरी लाइफ है। Storm Infinity में 550mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसके साथ बिना इसे दोबारा चार्ज किए दो सप्ताह से ज्यादा तक यूज किया जा सकेगा। दावा है कि यूजर्स को हैवी यूजेस की स्थिति में भी 12 दिनों तक की बैटरी और सामान्य इस्तेमाल पर तो 20 दिनों तक की बैटरी मिल सकती है।

 

ये भी पढ़ें:सेल शुरू! Lava Smartwatch पर तगड़ा डिस्काउंट, पहली सेल में कीमत ₹2000 से कम

खास फीचर्स के साथ आई Storm Infinity

दावा है कि boAt वॉच में मिलने वाली ASAP टेक्नोलॉजी के साथ केवल 10 मिनट तक वॉच चार्ज करने के बाद लंबा बैकअप मिल जाता है। इसके अलावा वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ दिया गया है और यूजर्स कॉन्टैक्ट्स को भी वॉच पर सेव कर सकते हैं। Storm Infinity में 1.83 इंच का HD डिस्प्ले 550nits की ब्राइटनेस के साथ दिया गया है।

वॉच में फंक्शनल क्राउन दिया गया है, जिसके साथ नेविगेशन आसान हो जाता है। यह वॉच IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है। इसमें ढेरों स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और ढेर सारे हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। हार्ट रेट से लेकर स्लीप ट्रैकिंग और SpO2 मॉनीटरिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है। इस वियरेबल में ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:प्रीमियम ब्रैंड लाया GPS वाला Smartwatch, ढेरों फीचर्स और पूरे दो साल की वारंटी

इतनी कीमत पर खरीदें Storm Infinity

boAt Storm Infinity की कीमत 1,299 रुपये रह गई है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इसपर 100 रुपये की छूट मिल रही है। इस वॉच को Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा कंपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह वॉच ऐक्टिव ब्लैक, चेरी ब्लॉसम, ब्राउन, डीप ब्लू, जेड गोल्ड, सिल्वर मिस्ट, स्पोर्ट्स ब्लैक और स्पोर्ट्स ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।