डेडपूल एडिशन Earbuds लाया देसी ब्रांड, कीमत ₹999 में; मिलेगी 35 घंटे बैटरी लाइफ
बोट ने अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Boat Airdopes Alpha Deadpool Edition Earbuds को लॉन्च किया है। ईयरबड्स 13 एमएम ड्राइवर से लैस हैं, जो बोट की सिग्नेचर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं।
डेडपूल मूवी के शौकीनों के लिए देसी ब्रांड स्पेशल ईयरबड्स लेकर आया है। देसी ब्रांड बोट ने अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Boat Airdopes Alpha Deadpool Edition Earbuds को लॉन्च किया है। बता दें कि ओरिजनल बोट एयरडोप्स अल्फा ईयरबड्स को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। अब ब्रांड इसके स्पेशल डेडपूल एडिशन लेकर आया है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर प्राइस और खासियत के बारे में सबकुछ..
स्पेशल एडिशन में आकर्षक डिजाइन
एयरडोप्स अल्फा डेडपूल एडिशन का डिजाइन दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। ईयरबड्स कस्टम बॉक्स में आते हैं, जिसमें आगे की तरफ डेडपूल और वूल्वरिन और पीछे की तरफ डेडपूल की तस्वीर है। चार्जिंग केस में मार्वल स्टूडियोज और डेडपूल की ब्रांडिंग भी है, साथ ही नीचे की तरफ, चार्जिंग के लिए, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। स्पेशल एडिशन ईयरबड्स रेड और ब्लैक कलर्स में आते हैं, जिसमें एक ईयरबड पर डेडपूल का सिंबल और दूसरे पर बोट का लोगो है।
फुल चार्ज में कुल 35 घंटे का प्लेबैक टाइम
दमदर साउंड के लिए, ये ईयरबड्स 13 एमएम ड्राइवर से लैस हैं, जो बोट की सिग्नेचर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज करने पर केस के साथ कुल 35 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं।
इसमें फास्ट चार्जिंग (ASAPTM चार्ज तकनीक) का सपोर्ट मिलता है, जिससे ईयरबड्स केवल 5 मिनट की चार्जिंग में पूरे 60 मिनट तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं। ईयरबड्स में क्लियर कॉल के लिए ENXTM तकनीक, स्टेबल कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 50ms लो लेटेंसी और बीस्ट मोड वाले डुअल माइक्रोफोन हैं।
सबसे सस्ता यहां मिल रहा ईयरबड्स
बोट एयरडोप्स अल्फा डेडपूल एडिशन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,099 रुपये और बोट की आधिकारिक वेबसाइट पर 999 रुपये है।
बता दें कि, POCO भी डेडपूल एडिशन फोन ला रहा है। पोको, 26 जुलाई को भारत में POCO F6 Deadpool Limited Edition स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए भी कमर कस रहा है। यह स्पेशल एडिशन फोन क्रिमसन-रेड पेंट जॉब और पीले रंग के पोको लोगो के साथ आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।