Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़blaupunkt atomik knightz and bb60 boombox speakers launched in india

पार्टी में मचेगी धूम, 100W तक साउंड वाले दो स्पीकर लाया पॉपुलर ब्रांड, मिलेगी 2 दिन तक की बैटरी लाइफ

पोर्टेबल स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Blaupunkt के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने दो स्पीकर Blaupunkt Atomik Knightz और Blaupunkt BB60 Boombox को लॉन्च किया है। देखें कीमत और खासियत की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
पार्टी में मचेगी धूम, 100W तक साउंड वाले दो स्पीकर लाया पॉपुलर ब्रांड, मिलेगी 2 दिन तक की बैटरी लाइफ

पोर्टेबल स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Blaupunkt के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने दो स्पीकर Blaupunkt Atomik Knightz और Blaupunkt BB60 Boombox को लॉन्च किया है। स्पीकर में 100 वॉट तक साउंड मिलता है। दोनों ही स्पीकर लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। दोनों में ही कराओके वायरलेस माइक का सपोर्ट भी मिलता है। देखने में दोनों काफी हद कर एक समान लगते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

blaupunkt atomik knightz

Blaupunkt Atomik Knightz

Blaupunkt Atomik Knightz

इस स्पीकर में 100W का साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें चार फुल रेंज स्पीकर और दो बास रेडिएटर लगे हुए हैं। इसमें बास बूस्ट बटन भी मिल जाता है। आप इसे आउटडोर पार्टी के दौरान बिंदास यूज कर सकते हैं। पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए IPX6 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 9 लाइट मोड्स मिलते हैं। इसमें 15,600mAh बैटरी मिलती है और तेज चार्जिंग के लिए टर्बोवोल्ट क्विक चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें वायरलेस कराओके वायरलेस माइक का सपोर्ट मिलता है। इसमें पकड़ने के लिए हैंडल तो है ही, साथ में बिल्ट-इन स्ट्रैप भी मिल जाते हैं, जिससे आप इसे कंधे पर टांग कर आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा वाले पांच धांसू 5G स्मार्टफोन, लिस्ट में सैमसंग और रेडमी भी

Blaupunkt BB60 Boombox

Blaupunkt BB60 Boombox

इस स्पीकर में 60W का साउंड आउटपुट मिलता है। कम्पैक्ट साइज वाले इस स्पीकर में निऑन के डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें भी पकड़ने के लिए हैंडल दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए टर्बोवोल्ट स्टैंडबाय टेक्नोलॉजी के साथ 6000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि इसमें 10 घंटे तक का प्लेटाइम मिल जाता है। इस स्पीकर के साथ भी कराओके वायरलेस माइक मिलता है, जिससे आप पार्टी में परफॉर्म कर सकते हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह IPX6 रेटिंग के साथ आता है।

इतनी है अलग-अलग स्पीकर की कीमत

Atomik Knightz पोर्टेबल स्पीकर की कीमत 14,999 रुपये है जबकि Atomik BB60 स्पीकर की कीमत 7,999 रुपये है। दोनों ही स्पीकर कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें