108MP कैमरे वाले 5 बाहुबली फोन पर जबरदस्त छूट, सबसे सस्ता ₹9999 का; देखें पूरी लिस्ट
108MP Camera Smartphone: फोटोग्राफी और विडियोग्राफी शौक है और कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो देखें बेस्ट कैमरा वाले 5 फोन्स की लिस्ट। जो अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इस समय शानदार छूट पर मिल रहे:
108MP Camera Smartphone: फोटोग्राफी और विडियोग्राफी शौक है और कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यह हम आपको 108MP कैमरा वाले 5 बेस्ट फोन के बारे में बता रहे हैं, जो किफायती कीमत में भी आपको बेस्ट शॉट्स कैप्चर करने में मदद कर सकते हैं। बताते चलें कि हम यहां उन फोन की लिस्ट तैयार कर रहे हैं जो अमेजन और फ्लिपकार्ट की फ्रीडम सेल में बड़े डिस्काउंट पर बेचा जा रहे हैं। तो देखिये यह पूरी लिस्ट और अपने बजट और फीचर्स की जरूरत के हिसाब से अपने लिए नया फोन चुन लें।
- Realme C53
रियलमी के इस फोन आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से अभी 9,999 रुपये खरीद सकते हैं। अमेजन से इस फोन को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये की छूट भी मिल जाएगी। साथ ही फोन पर मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा कर प्राइस को और कम किया जा सकता है। फोन में 108 मेगापिक्सेल डुअल कैमरा मिलता है और यह 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसके साथ फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है।
2. Redmi 13 5G
यह फोन अमेजन पर 12,999 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर 13,312 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है, जिसे एड्रेनो 613 GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें 108MP मुख्य सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है। फोन 5,030mAh तक की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 33W चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है।
3. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
वनप्लस के इस फोन को अमेजन से 16,823 रुपये में और फ्लिपकार्ट से 16,727 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसके साथी फ्लिपकार्ट से फोन आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये की छूट मिल जाएगी। फोन में 108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और यह 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है।
4. itel S24
itel के इस 108MP कैमरा फोन को अमेजन से 9999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके साथ ही फोन के साथ itel की 999 रुपये वाली स्मार्टवॉच भी फ्री मिल रही है। itel S24 में मीडियाटेक का हीलियो जी91 प्रोसेसर लगाया गया है। फोन में 108MP का सैमसंग HM6 ISOCELL सेंसर है। साथ में 2 एमपी का डेप्थ सेंसर दिया गया है। एलईडी फ्लैश की भी सुविधा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। itel S24 में 5000mAh की बैटरी है। यह 18W टाइप-सी क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है।
5. Infinix Note 40 5G
इनफिनिक्स का यह बढ़िया कैमरा फोन फ्लिपकार्ट 17,999 रुपये में मिल रहा है। फोन को आईसीआईसीआई कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये की छूट मिल जाएगी। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट है। स्मार्टफोन में 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 20W MagSafe वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। Infinix Note 40 5G एंड्रॉइड 14-आधारित XOS 14 पर कार्य कर सकता है। Infinix Note 40 5G में 108MP OIS प्राइमरी कैमरा और दो 2MP सेंसर हैं। सेल्फी के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।