Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big Update about Aadhaar card giving wrong details of name date of birth gender lead to 3 years or 1 lakh rupees fine

Aadhaar Card में गलत नाम, जेंडर या जन्म तिथि होने पर हो सकती है 3 साल की जेल और ₹1 लाख तक का जुर्माना

क्या आप जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति आधार में गलत जानकारी देता है या इसका दुरुपयोग करता है, तो यह कानूनी अपराध है और इसके लिए जेल तक की सजा हो सकती है? जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
Aadhaar Card में गलत नाम, जेंडर या जन्म तिथि होने पर हो सकती है 3 साल की जेल और ₹1 लाख तक का जुर्माना

Aadhaar Card भारतीय नागरिकों के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है। आधार भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहचान प्रणाली है, जिसका यूज बैंकिंग, सिम कार्ड, राशन, सब्सिडी, टैक्स फाइलिंग और सरकारी सेवाओं तक पहुंच के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति आधार में गलत जानकारी देता है या इसका दुरुपयोग करता है, तो यह कानूनी अपराध है और इसके लिए जेल तक की सजा हो सकती है?

Aadhaar में गलत जानकारी देना है अपराध

अगर कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड में गलत नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी जानबूझकर दर्ज करवाता है तो यह एक गंभीर अपराध है। इसके अलावा अगर कोई किसी और की पहचान का गलत इस्तेमाल करता है या फर्जी दस्तावेजों के सहारे आधार बनवाने की कोशिश करता है, तो उसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। यह अपराध तब और भी गंभीर हो जाता है जब कोई किसी और के आधार नंबर या बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल करता है।

ये भी पढ़ें:OnePlus का धमाका! समर सेल में ₹7000 तक सस्ते हुए Tablets, तुरंत देखें बेस्ट डील

आधार में गलत डिटेल होने पर ये धाराएं लग सकती हैं?

आधार अधिनियम, 2016 और आईटी एक्ट, दोनों के अंतर्गत आधार के दुरुपयोग पर सजा का प्रावधान है:

धारा 38: यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी और के आधार का उपयोग करता है तो जुर्माना 10,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक का फाइन और 3 साल तक की सजा का प्रावधान है।

धारा 39: अगर कोई बिना अनुमति के आधार जानकारी एकत्र करता है या शेयर करता है तो 3 साल तक जेल और जुर्माना होगा।

ऐसा करने से बचें

1. किसी और का आधार इस्तेमाल न करें।

2. ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म में गलत जानकारी न भरें।

3. फर्जी दस्तावेजों के सहारे आधार बनवाने की कोशिश न करें।

4. किसी और की आधार कॉपी डाउनलोड या उसका उपयोग न करें।

5. किसी भी अनधिकृत वेबसाइट या व्यक्ति को आधार डिटेल न दें।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 108MP कैमरा और 5500mAh बैटरी तक वाले Best-Selling फोन्स

ऐसे बचें Aadhaar से जुड़े किसी भी फ्रॉड से

एक आम नागरिक के तौर पर हमें अपने आधार कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। समय-समय पर UIDAI की वेबसाइट पर जाकर या mAadhaar ऐप के ज़रिए आधार डिटेल्स की जांच करते रहना चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो, ताकि किसी भी बदलाव की सूचना आपको तुरंत मिल सके। अगर आपको किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का संदेह हो तो UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करें या help@uidai.gov.in पर ईमेल करें। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि एक डिजिटल पहचान है जो आपके बैंकिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा, और सरकारी लाभ जैसी कई ज़रूरतों से जुड़ी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें