Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news Samsung Galaxy A series India launch date revealed coming on 2 march get 6 years OS update 120Hz display

Samsung का ऐलान, 2 मार्च को आ रहे A सीरीज के तीन फोन, मिलेगी 120Hz डिस्प्ले, 6 साल रहेंगे नए

सैमसंग ने नए गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। X पर पोस्ट कर सैमसंग ने कन्फर्म कर दिया है कि गैलेक्सी A सीरीज 2 मार्च को लॉन्च होने वाली है। A सीरीज में गैलेक्सी ए56, गैलेक्सी ए36, गैलेक्सी ए26 फोन शामिल हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
Samsung का ऐलान, 2 मार्च को आ रहे A सीरीज के तीन फोन, मिलेगी 120Hz डिस्प्ले, 6 साल रहेंगे नए

सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर भारत में तीन नए गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के तहत कंपनी तीन नए फोन को पेश करने वाली है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी ए56, गैलेक्सी ए36, गैलेक्सी ए26 शामिल है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर X पर पोस्ट कर सैमसंग ने कन्फर्म कर दिया है कि गैलेक्सी A सीरीज 2 मार्च को लॉन्च होने वाली है।

गैलेक्सी A सीरीज 2 मार्च को भारत में दस्तक देंगे

हाल ही इस सीरीज के फोन्स का टीज़र भी जारी हुआ है। Samsung Galaxy A सीरीज के टीज़र से पता चलता है कि फोन Durable और वाटरप्रूफ होगा साथ ही 6 ओएस अपग्रेड के साथ आने की बात कही गई है। इसके साथ ही कई टिपस्टर गैलेक्सी ए26, गैलेक्सी 36 और ए56 के कई फीचर्स का खुलासा भी कर चुके हैं। तीनों मॉडलों में एक सामान्य फीचर उनका कैमरा डिज़ाइन है।

ये भी पढ़ें:गजब! लॉन्च प्राइस से पूरे ₹25000 सस्ता मिल रहा Sony का TV, देगा थिएटर जैसा फील

Samsung Galaxy A series फोन के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy A56 के फीचर्स (लीक)

लीक के मुताबिक नए फोन में 12MP फ्रंट का कैमरा, बैक में 50MP मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड और 5MP मैक्रो कैमरा है।फोन में 5000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग के साथ रहने की उम्मीद है। इसमें Exynos 1580 चिप, 8GB रैम और Android 15 की सुविधा होगी। फोन 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगा जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग को अच्छी तरह से संभाल सकता है।

Samsung Galaxy A36 के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 चिप का उपयोग करेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, यह 50MP मुख्य कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस होगा।

Samsung Galaxy A26 के फीचर्स (लीक)

गैलेक्सी A26 फोन में Exynos 1280 चिप होने की उम्मीद है। गैलेक्सी A26 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल HD+ डिस्प्ले होगा। सैमसंग पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। गैलेक्सी A26 में मिलने वाले कैमरे की बात करें तो A26 में 50MP मुख्य सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:हो जाइए खुश! 27 फरवरी को आ रहे Samsung के दो सस्ते 5G फोन, कीमत ₹15000 से कम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें