Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big decision by Election Commission Aadhaar and Voter Id linking gets mandatory here How to link Voter ID with Aadhaar

बड़ा फैसला! अब वोट डालने के लिए Aadhaar से लिंक करना होगा Voter Id, जानिए सबसे आसान तरीका

How to Link Aadhaar With Voter ID: चुनाव आयोग की तरफ निर्देश दिया है कि वे आधार नंबर को इलेक्शन कार्ड से जोड़ने के लिए सभी प्रयास करें। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
बड़ा फैसला! अब वोट डालने के लिए Aadhaar से लिंक करना होगा Voter Id, जानिए सबसे आसान तरीका

How to Link Aadhaar With Voter ID: वोटर आईडी और आधार दो ऐसे जरूरी डॉक्यूमेंट है जिनका होना हर भारतीय के लिए जरूरी है। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ निर्देश दिया है कि वे आधार नंबर को इलेक्शन कार्ड से जोड़ने के लिए सभी प्रयास करें। हिंदुस्तान टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) को भेजे गए एक नोट के अनुसार, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आधार नंबर को इलेक्शन कार्ड से जोड़ें।

बता दें कि वोटर ID को आधार से लिंक करने का प्रयास चुनाव आयोग पहले भी कर चुका है। 2015 में चुनाव आयोग ने मार्च 2015 से अगस्त 2015 तक राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्यक्रम (NERPAP) चलाया था। उस समय चुनाव आयोग ने 30 करोड़ से ज्यादा वोटर ID को आधार से लिंक करने का प्रोसेस पूरा कर लिया था। इस कदम का उदेश फेक वोटर्स को वोटिंग लिस्ट से हटाना है:

आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं:

ये भी पढ़ें:अलर्ट! 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी इन मोबाइल नंबरों की बैंकिंग और UPI सेवा

App का यूज कर ऐसे करें Voter ID और Aadhaar को लिंक

Step 1: इसके लिए सबसे पहले Voter Helpline ऐप डाउनलोड करें। यह ऐप Google Play Store (Android) या Apple App Store (iOS) से डाउनलोड किया जा सकता है।

Step 2: ऐप को खोलने के बाद, अपने Voter ID के विवरण (EPIC Number) से लॉगिन करें। यदि आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है, तो आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी (जैसे नाम, ईमेल, आदि) भरकर एक नया अकाउंट बनाना होगा।

Step 3: लॉगिन करने के बाद, ऐप के होम स्क्रीन पर "Link Aadhaar" या "Aadhaar Linking" का ऑप्शन सर्च करें और उस पर क्लिक करें।

Step 4: यहां आपको अपनी आधार कार्ड संख्या (Aadhaar Number) दर्ज करनी होगी। इसके अलावा, ऐप आपको आपके नाम और जन्म तिथि जैसी जानकारी भरने के लिए कह सकता है।

Step 5: जैसे ही आप आधार कार्ड की डिटेल्स दर्ज करेंगे, ऐप आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगा। आपको उस OTP को ऐप में दर्ज करना होगा।

Step 6: OTP के वेरिफिकेशन के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज मिलेगा कि आपकी Voter ID सफलतापूर्वक Aadhaar से लिंक हो गई है।

Website से ऐसे करें Voter ID को Aadhaar से लिंक

Step 1: सबसे पहले, Electoral Roll Search या National Voter's Service Portal (NVSP) की वेबसाइट पर जाएं। या Google Play Store और Apple App Store से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें।

Step 2: इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें। अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है, तो आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी (जैसे नाम, ईमेल आदि) भरनी होगी। यदि आपके पास पहले से अकाउंट है, तो आप "Login" विकल्प पर क्लिक कर लॉगिन कर सकते हैं।

Step 3: अब वोटर आईडी अपडेट/लिंक करने का विकल्प चुनें। लॉगिन करने के बाद, "Link Aadhaar" या "Update Aadhaar Details" का ऑप्शन चुनें।

Step 4: इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Number) डालें। फिर, आधार से जुड़ी अन्य जानकारी (जैसे नाम, जन्म तिथि, आदि) भरें। अब वेबसाइट पर दिए गए कैप्चा कोड को सही तरीके से भरें और "Submit" पर क्लिक करें।

Step 5: इसके बाद आधार नंबर लिंक करने के लिए आपको एक OTP (One Time Password) मिलेगा, जो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। OTP प्राप्त होने के बाद उसे वेबसाइट में भरें और "Verify" पर क्लिक करें।

Step 6: इसके बाद अगर आपकी सभी डिटेल्स सही हुई तो आपको एक (confirmation) मेसेज मिलेगा कि आपकी वोटर आईडी को आधार कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पूरे 11,000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 16, पहली बार आया इतना बड़ा प्राइस कट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें