Youtube पर Free Video देखना पड़ेगा आप पर भारी, Ad-Block यूज करने वालों को बैन कर रही कंपनी
विडियो देखने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लेटफार्म YouTube आपने यूजर्स के लिए एक नया रूल लाया है। ये रूल यूट्यूब ऐड को लेकर है। जानिए क्या है पूरा मामला:
विडियो देखने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लेटफार्म YouTube आपने यूजर्स के लिए एक नया रूल लाया है। ये रूल यूट्यूब ऐड को लेकर है। यूट्यूब पर ऐड देखना किसी को पसंद नहीं होता है और इसी वजह से कुछ लोग YouTube Ad से बचने के लिए ऐड-ब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं। ऐड-ब्लॉकर टूल से वीडियो के बीच मौजूद ऐड नहीं दिखाई देते हैं।
लेकिन अब कंपनी YouTube Ad को थर्ड पार्टी ऐप से रोकने वाले यूजर्स पर कड़ी कार्यवाही करने का रुख कर रही है। अब कंपनी ने ऐड-ब्लॉक का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं को बैन करना शुरू कर दिया है।
थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉक यूज करने वाले यूजर्स को आ रहे Youtube देखने में ये परेशानी
हाल के अपडेट में, जो यूजर्स थर्ड पार्टी ऐड सॉफ़्टवेयर का उपयोग करते हैं, उन्हें बफ़रिंग समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, तकनीकी दिग्गज यूट्यूब ने उन यूजर्स को वीडियो देखने से बैन करना शुरू कर दिया जिनके पास ऐड-ब्लॉक एक्सटेंशन एक्टिव हैं।
यूट्यूब ने कहा कि जब हमें कोई ऐसा यूजर मिलेगा जो इन शर्तों का उल्लंघन करता है तो हम उसे बैन कर देंगे। YouTube ने ऐड फ्री विडियो देखने के लिए यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आग्रह किया है।
प्रीमियम चुनने का आग्रह किया है, यदि वे अपने पसंदीदा रचनाकारों के वीडियो देखते समय विज्ञापनों से परेशान नहीं होना चाहते हैं। इसके साथ, ऐसा प्रतीत होता है कि YouTube विज्ञापन-अवरोधकों के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गया है और अंततः उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।