₹25 हजार से कम में खरीदना है नया टैबलेट, इन टॉप मॉडल्स में से चुन सकते हैं आप
अगर आपको 25 हजार रुपये से कम कीमत में नया टैबलेट खरीदना है तो मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं। आप OnePlus से लेकर Xiaomi तक के टैबलेट्स खरीद सकते हैं।
टपावरफुल परफॉर्मेंस वाला नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं। अगर आपका बजट 25 हजार रुपये से कम है तो लैपटॉप के बजाय दमदार परफॉर्मेंस वाले टैबलेट्स का चुनाव करना कई जरूरतों के लिए बेहतर फैसला हो सकता है। कॉम्पैक्ट टैबलेट्स को एक से दूसरी जगह लेकर जाना और इनके साथ सफर करना भी आसान होता है। OnePlus से लेकर Xiaomi तक के प्रीमियम टैबलेट इस सेगमेंट में खास छूट पर मिल रहे हैं। आप इस टॉप लिस्ट से बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।
Xiaomi Pad 6
शाओमी टैबलेट का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन पर 23,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कई बैंक कार्ड्स से खरीदने पर 2,000 रुपये की एक्सट्रा छूट भी दी जा रही है। इस मिडरेंज टैबलेट में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले, Snapdragon 870 प्रोसेसर, 13MP का रियर कैमरा और 8840mAh की बैटरी मिलती है।
OnePlus Pad Go
वनप्लस टैबलेट का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन पर 23,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के इस्तेमाल पर 3,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस टैब में 11.35 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 4G LTE कॉलिंग सपोर्ट और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8000mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi Pad Pro
रेडमी पैड प्रो टैब का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन पर 24,999 रुपये में मिल रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से खरीदने पर एक्सट्रा 2,000 रुपये की छूट दी गई है। टैब में 12.1 इंच का डिस्प्ले और Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर है, साथ ही इसमें 10000mAh की बैटरी भी दी गई है।
बता दें, मिडरेंज सेगमेंट में Samsung, Honor और Lenovo जैसे ब्रैंड्स के दमदार टैबलेट्स भी शामिल हैं। इनमें भी बड़े डिस्प्ले के अलावा दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।