Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best student laptops to buy under 20000 rupees chose from these models

₹20 हजार रुपये से कम में बेस्ट स्टूडेंट लैपटॉप, इन मॉडल्स में से खरीद सकते हैं आप

कम कीमत पर स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया लैपटॉप खरीदे जा सकते हैं। हम उन डिवाइसेज की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है। आप इनमें से बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
₹20 हजार रुपये से कम में बेस्ट स्टूडेंट लैपटॉप, इन मॉडल्स में से खरीद सकते हैं आप

अगर आप कोई स्टूडेंट हैं और कम बजट में अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। कई ब्रैंडेड डिवाइसेज Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं और उन्हें डिस्काउंट के बाद 20 हजार रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

Thomson Intel Celeron Dual Core

थॉमसन के इस लैपटॉप को 16,990 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 15.6 इंच का डिस्प्ले और न्यूमेरिक कीबोर्ड मिलता है और Windows 11 Home दिया गया है।

Walker Thin Light Laptop

बेहद लाइटवेट इस लैपटॉप को केवल 12,990 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर ऑर्डर किया जा सकता है। इसमें Celeron Processor N4020 के साथ UHD Graphics 600 दिया गया है और Windows 11 Home मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में खरीदना है बेस्ट लैपटॉप, तगड़ी छूट पर मिल रहे ये तीन मॉडल्स

JioBook 11

जियो के कॉम्पैक्ट नोटबुक में Lifetime Office के अलावा MediaTek 8788 (JioOS) प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और 990 ग्राम वजन वाले लैपटॉप का डिजाइन कॉम्पैक्ट है।

FUTOPIA ULTIMUS PRO

Intel Dual Core प्रोसेसर के साथ इस लैपटॉप में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें 14.1 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है और इसे 12,990 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर ऑर्डर किया जा सकता है।

Acer One 11 Intel Celeron

लैपटॉप के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें Intel Celeron N4500 के साथ Windows 11 Home मिलता है।

ये भी पढ़ें:नया लैपटॉप खरीदना हो तो इन मॉडल्स पर डालें नजर, ₹40 हजार से कम में बेस्ट डील्स

AXL VayuBook

कॉम्पैक्ट डिवाइस को केवल 12,990 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसमें 14.1 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Windows 11 Home के साथ HD Gemini Lake N4020 मिलता है।

Acer Aspire 3

एसर लैपटॉप की कीमत 21,990 रुपये है और इसपर खास ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। इसमें Intel Core Celeron N4500 प्रोसेसर दिया गया है और Windows 11 Home OS मिलता है। इसका वजन केवल 1.5Kg है।

Primebook S 4G

प्राइमबुक की कीमत 15,490 रुपये है और इसमें MediaTek MT8788 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4G सिम स्लॉट दिया गया है और ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें टाइप-C के अलावा USB और HDMI जैसे विकल्प मिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें