Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smartphones with 32mp selfie camera top 3 option

32MP के सेल्फी कैमरा वाले तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन, सबसे सस्ता 9999 रुपये का, लिस्ट में मोटोरोला भी

यहां हम आपको 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाले तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं। खास बात है कि इन फोन में ऑफर किया जाने वाला रियर कैमरा सेटअप भी धांसू है। इन फोन की शुरुआती कीमत 9999 रुपये है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 03:15 PM
share Share

सेल्फी और रील शूट करने के लिए बेस्ट फ्रंट कैमरे वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाले तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं। खास बात है कि इन फोन में ऑफर किया जाने वाला रियर कैमरा सेटअप भी धांसू है। इन फोन में दिए गए बाकी फीचर भी कमाल के हैं। हम आपको जिन फोन के बारे में बताने वाले हैं, उनमें सबसे सस्ता केवल 9999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के बारे में।

1- Infinix HOT 40i

32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। फोन के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। एक्सटेंडेड रैम फीचर की मदद से फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6.6 इंच के एचडी+ पंच होल डिस्प्ले से लैस है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

2- Motorola G85 5G

32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपये का मिल रहा है। इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। फोन में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह 3D कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 पर काम करता है और इसकी बैटरी 5000mAh की है।

ये भी पढ़ें:फैमिली के 5 मेंबर के लिए एक ही प्लान, 320GB डेटा, 6 महीने अमेजन प्राइम फ्री

3- Realme P2 Pro

रियलमी का यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। इस फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन और एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की कीमत 21,999 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें